1st Bihar Published by: 13 Updated Wed, 11 Sep 2019 09:33:57 AM IST
- फ़ोटो
DESK: राजधानी दिल्ली में आए दिन हो रही दुष्कर्म की घटनाएं इस बात की गवाही दे रही हैं कि दिल्ली लड़कियों के लिए सेफ नहीं हैं. पश्चिम बंगाल से आई एक नाबालिग लड़की के साथ वेस्ट दिल्ली में गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है. बसई दारापुर इलाके में स्थित ESI हॉस्पिटल कैंपस में दो लड़कों ने लड़की के साथ गैंगरेप किया है. हॉस्पिटल कैंपस के अंदर पीड़ित को 12 घंटे से अधिक समय तक बंधन बनाकर दो लड़कों ने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित लड़की नौकरी की तलाश में वेस्ट बंगाल से दिल्ली आई थी. जानकारी के मुताबिक 16 साल की पीड़ित ईएसआई हॉस्पिटल के सामने शिवाजी पार्क में अकेली बैठी थी. तभी दोनों लड़के उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर ईएसआई हॉस्पिटल परिसर में अपने साथ ले गए और घटना को अंजाम दिया. हैरानी की बात ये है कि 12 घंटे से अधिक समय तक बंधक बनाने के बाद भी हॉस्पिटल का कोई सिक्योरिटी गार्ड बंद फ्लैट तक नहीं पहुंचा और आरोपी बेखौफ होकर घटना को अंजाम देते रहे.