दिल्ली से पटना पहुंचने पर उपेंद्र कुशवाहा का जोरदार स्वागत, बोले..बिहार में फिर से बनेगी एनडीए की सरकार

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 11 Sep 2024 04:39:34 PM IST

दिल्ली से पटना पहुंचने पर उपेंद्र कुशवाहा का जोरदार स्वागत, बोले..बिहार में फिर से बनेगी एनडीए की सरकार

- फ़ोटो

PATNA: राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा बुधवार को दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। उपेंद्र कुशवाहा ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हम सभी दलों के नेताओं का धन्यवाद देते हैं जिन्होंने हमें यहां से राज्यसभा में भेजा है। अब हम लोग मिलकर मजबूती से काम करेंगे। 


 बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों के नए फार्मूले को लेकर अपने बयान पर वो आज भी कायम हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि निश्चित तौर पर लोकसभा में जो हो गया वह हो गया उस अनुभव को लेकर विधानसभा में एनडीए एक साथ मजबूती से चुनाव लड़ेगी और जीतेगी। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी। 


उपेंद्र कुशवाहा ने आरक्षण पर विदेश में दिये राहुल गांधी के बयान पर कहा कि यह लोग आरक्षण के कभी हितैषी नहीं रहे हैं। हमेशा विरोधी रहे हैं। विदेश जाकर राहुल गांधी ने जो कुछ बोला उस पर अब लालू यादव और तेजस्वी यादव क्या करेंगे?