1st Bihar Published by: 13 Updated Thu, 22 Aug 2019 09:55:07 AM IST
- फ़ोटो
DELHI: दिल्ली के तुगलकाबाद में हिंसा फैलाने के मामले में कुल 91 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. भीम आर्मी के चीफ चन्द्रशेखर आजाद को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चन्द्रशेखर पर दंगा फैलाने, सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, आगजनी और पुलिसकर्मियों पर हमला करने का आरोप है. इस घटना में 15 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं. दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के तुगलकाबाद और उसके आसपास के इलाकों में बुधवार को बड़े पैमाने पर हिंसा हुई. उपद्रवियों ने 100 से ज्यादा गाड़ियों में तोड़फोड़ की जिनमें से कुछ गाड़ियां पुलिस की भी थी. गुस्साई भीड़ ने दो बाइक को भी आग के हवाले कर दिया था. आज सुबह पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया है.