1st Bihar Published by: Updated Wed, 09 Oct 2019 07:04:49 AM IST
- फ़ोटो
DELHI : सरकारी बैंकों के विलय पर फैसला लेने के बाद केंद्र सरकार बीमा कंपनियों के विलय पर भी जल्द फैसला लेने की तैयारी में है। केंद्र सरकार देश की तीन बड़ी बीमा कंपनियों के विलय पर जल्द मुहर लगा सकती है। खबरों के मुताबिक केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने तीन बीमा कंपनियों के विलय का प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेज दिया है।
सरकार जिन तीन बीमा कंपनियों का विलय करना चाहती है उनमें ओरिएंटल इंश्योरेंस, नेशनल इंश्योरेंस और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। यह तीनों साधारण बीमा क्षेत्र में देश की बड़ी बीमा कंपनियां हैं। इन तीनों बीमा कंपनियों के विलय के बाद बाजार में इनकी कुल हिस्सेदारी 35 फ़ीसदी हो जाएगी।
विलय के साथ-साथ केंद्र सरकार इन कंपनियों को 12 हजार करोड़ की मदद भी देगी। अब इंतजार इस बात का है कि वित्त मंत्रालय की तरफ से भेजे गए कैबिनेट नोट पर केंद्र सरकार कब फैसला लेती है।