Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार
1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Tue, 18 Jun 2024 09:31:46 PM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI: यादव और मुसलमान पर बयान देने वाले सीतामढ़ी के जेडीयू सांसद देवेशचंद्र ठाकुर पर भड़के पूर्व सांसद व राजद नेता अर्जुन राय ने कहा है कि अपराधियों की भाषा का प्रयोग देवेशचंद्र ठाकुर ने किया है ऐसे व्यक्ति का असली ठिकाना जेल में है। इन्हे गिरफ्तार कर जेल भेज देना चाहिए साथ ही इनकी सदस्यता भी खत्म कर देनी चाहिए।
राजद नेता ने कहा कि सीतामढ़ी से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद देवेशचंद्र ठाकुर अपराधी की भाषा बोल रहे हैं। वो सीतामढ़ी को तालिबान बनाना चाहते है। वो मनु के संतान वो फिर से मनु स्मृति लाना चाहते हैं। जबकि हमलोगों के रहते यह संभव नहीं है। देवेशचंद्र ठाकुर पहले भी क्षेत्र के लिए काम नहीं किया और अब 75 साल की उम्र में क्या खाक काम करेंगे। जनता के लिए काम करने की जगह वो खास समाज को गाली दे रहे हैं। अर्जुन राय ने कहा कि हम चुनाव हार गये है इसके बावजूद कहां किसी पर भड़ास निकालते हैं। हम यहां की जनता के लिए चौबीस घंटे खड़े रहते हैं। यहां की जनता को भी यह बात मालूम है।
सीतामढ़ी के लोग यहां के सांसद के बयान से काफी गुस्से में हैं। हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से यह मांग करते है कि अपराधी की भाषा बोलने वाले सांसद को बर्खास्त करें और पार्टी से निष्कासित करते हुए जेल भेजे। यह जनता के सम्मान का विषय है। अब यह मामला कोर्ट में भी जाएगा। देवेशचंद्र ने आसमान पर पत्थर फेंकने की कोशिश की है। अब पानी सिर से ऊपर जा चुका है। सीतामढ़ी में मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व सांसद व राजद नेता अर्जुन राय ने यह बातें कही।
कहा कि ऐसे लोगों के एक पल के लिए भी जनप्रतिनिधि रहने का हक नहीं है। अर्जुन राय ने एक नंबर जारी करते हुए आरोप लगाया की तिहाड़ जेल में बंद विकास कालिया से देवेश ठाकुर का संबंध है और उन्हें इंटरनेट कॉलिंग के माध्यम से दोनों के बीच बातचीत होती है। बता दें कि देवेशचंद्र ठाकुर सीतामढ़ी के सांसद बनने से पहले बिहार विधान परिषद के सभापति थे। इसे लेकर भी अर्जुन राय ने उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपने करीबी को नौकरी लगवाई है।
सीतामढ़ी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने सार्वजनिक रूप से यह कह दिया कि यादव और मुसलमान का व्यक्तिगत काम वो नहीं करेंगे। यदि कोई सार्वजनिक काम होगा और कहा जायेगा तो करेंगे। यादव और मुसलमान लोकसभा चुनाव में उनको चार आना भी वोट नहीं दिया है। वही मुसलमान और यादव का व्यक्तिगत काम नहीं करने वाले बयान का समर्थन देते हुए बेगूसराय सांसद ने पूछा कि आखिर समाज में नफरत का जहर कौन घोल रहा है?
यह 2014 से हम देख रहे हैं। मस्जिद और मदरसे ही मेरे समझ से समाज को बांटने की कोशिश कर रहा है। यह हम सभी को समझने की जरूरत है। समाज में लड़ने वाले यही लोग हैं इससे सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत का लाभ लेने वालों में कुछ लोगों ने कसम खा लिया है कि लाभ तो लेंगे लेकिन वोट नरेंद्र मोदी को नहीं देंगे।