1st Bihar Published by: Updated Wed, 17 Aug 2022 10:36:59 AM IST
- फ़ोटो
ARA : खबर भोजपुर जिले की है, जहां अपराधियों ने एक युवक को अपना निशाना बना लिया और धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना अगिआवं बाजार थाना क्षेत्र के लहठान गांव की है। अपराधियों ने हत्या कर शव को गांव के बाहर नहर में फेंक दिया। जब ग्रामीणों ने शव को तैरता हुआ देखा तो उनके होश उड़ गए।
मृतक के सिर, दोनों आंख और ललाट पर गहरा जख्म बना हुआ है। इसको देखने के बाद पुलिस हत्या कर शव को नहर में फेंके जाने की आशंका जता रही है। वहीं, शव मिलने से गांव के साथ-साथ आसपास के इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही अगिआवं बाजार थानाध्यक्ष अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस शव की पहचान करने में जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक की हत्या की गई है या उसकी मौत हो गई है। मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के मुताबिक़ मृतक की मौत सिर पर धारदार हथियार से हमला करने से हुई है।