1st Bihar Published by: Updated Wed, 04 Dec 2019 06:41:29 PM IST
- फ़ोटो
RANCHI : अपने हेलीकॉप्टर शॉट से मैदान में बॉलर्स के छक्के छुड़ाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी आवाज से लोगों को चौंका कर रख दिया है. सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें माही अपनी पत्नी साक्षी के लिए अनोखे अंदाज में गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. पूर्व भारतीय कप्तान की आवाज सुनकर लोग उनके गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
गाना गाने की कोशिश करते महेंद्र सिंह धोनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में छाया हुआ है. बताया जा रहा है कि माही का यह वीडियो उनके घर हुई एक पार्टी का है, जिसमें वह गाना गाने की कोशिश करते दिख रहे हैं. बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी धोनी ने अपने कुछ करीबी दोस्तों के लिए एक स्पेशल पार्टी का आयोजन किया था. धोनी इस मौके पर अपने गाने से मेहमानों को इम्प्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं. धोनी हाथ में माइक लिए 'जब कोई बात बिगड़ जाए...' गाने का अंतरा गाते दिख रहे हैं.
माही और साक्षी के इस पार्टी के कई बेहतरीन फोटोज भी सोशल मीडिया पर सामने आये हैं. धोनी के फैंस उनके इस अनोखे अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं. रांची में हुई इस पार्टी में साक्षी की सहेलियां यानी टीवी प्रोड्यूसर नीति और प्रीति सिमोन और पंजाब के प्रसिद्ध सिंगर-एक्टर जस्सी गिल भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में सभी स्टार मस्ती के मूड में दिख रहे हैं. प्रीति सिमोन ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर करते हुए यह माही को वैरी टैलेंटेड बताया है. उन्होंने लिखा कि यह पोस्ट करने के लिए मेरा क़त्ल मत करना, मगर यह आवाज लोगों के बीच जानी चाहिए.
View this post on InstagramA post shared by Preeti Simoes (@preeti_simoes) on