1st Bihar Published by: 2 Updated Thu, 11 Jul 2019 07:33:03 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: BHEL के नव नियुक्त अध्यक्ष डॉक्टर नलिन सिंघल से AIBEU दिल्ली शाखा के अध्यक्ष के के कश्यप और सचिव सुधांशु विसवाल ने मुलाकत कर उन्हे बधाई दी. AIBEU के अध्यक्ष ने कर्मचारियों के समस्याओं से BHEL के नव नियुक्त अध्यक्ष डॉक्टर नलिन सिंघल को अवगत भी कराया. आपको बता दें नलिन सिंघल BHEL के नए अध्यक्ष बनाए गए हैं और उन्हें प्रबन्ध निदेशक की जिम्मेदारी भी दी गई है. उनके प्रबंध निदेशक बनने के बाद उन्हें बधाई देने के लिए AIBEU दिल्ली शाखा के अध्यक्ष के के कश्यप और सचिव सुधांशु विसवाल पहुंचे थे. के के कश्यप और सुधांशु विसवाल ने नलिन सिंघल को कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया. सिंघल ने कहा कि बिना पक्षपात के हम सभी मिलकर काम करेंगे और कम्पनी को और उचाई तक ले जाएंगे.