1st Bihar Published by: Updated Wed, 24 Feb 2021 11:11:38 AM IST
- फ़ोटो
GUMLA : इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड के गुमला से आ रही है, जहां एक ही परिवार के पांच लोगों की मर्डर के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की जानकारी मिलते ही एसपी पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंच जांच में जुट गए हैं.
घटना कामडरा थाना क्षेत्र के बुरूहातू आम टोली गांव की है, जहां बुधवार की सुबह एक ही परिवार के पांच लोगों की लाश घर में मिलने के बाद हड़कंप मच गया. मृतकों में माता-पिता, बहु-बेटा और पोता शामिल है.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि घटना मंगलवार देर रात की है. शव देखने से प्रतित होता है कि सभी लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की गई है. घटना की पुष्टि एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने की है. डॉग स्क्वॉयड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है. वहीं पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.