एक साथ तीन सहेलियों की संदिग्ध मौत, एसपी ने दिए जांच के आदेश

1st Bihar Published by: SONU Updated Wed, 17 Aug 2022 08:57:42 AM IST

एक साथ तीन सहेलियों की संदिग्ध मौत, एसपी ने दिए जांच के आदेश

- फ़ोटो

NAWADA : घटना नवादा जिले की है, जहां एक साथ तीन सहेलियों की संदिग्ध मौत हो गई। घटना नगर थाना क्षेत्र के महुली गांव की है। मृतकों में एक लड़की की शादी हो चुकी थी, जबकी दो सहेलियां कुंवारी थी। घटना के बाद पूरे गांव में मातम फ़ैल गया है। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। 



घटना से जुड़ी जो जानकारी फर्स्ट बिहार को मिली है, उसके मुताबिक़ 14 अगस्त की सुबह दो सहेलियों की मौत हो गई थी, जबकि तीसरी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। हैरानी की बात तो ये है कि घटना के तीन दिन बीत जाने के बावजूद परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना नहीं दी। माना जा रहा है कि सबूत मिटाने के लिए तीनो का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। 16 अगस्त की देर शाम को मीडिया के जरिए घटना सामने आई है। 



घटना को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही है। लोगों का कहना है कि तीनो की ज़हर खाने से मौत हुई है। हालांकि, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।