1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 10 Apr 2024 08:27:37 AM IST
- फ़ोटो
GAYA : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार को बिहार दौरे पर रहेंगे। उनकी गया जिले के गुरुआ विधानसभा क्षेत्र में सर्वोदय विद्या मंदिर हाईस्कूल मैदान में जनसभा होगी। इसके जरिए अमित शाह औरंगाबाद के साथ ही गया लोकसभा सीट को भी साधेंगे। इसमें खास बात यह है कि रालोजपा अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस भी शाह के साथ मंच साझा करेंगे।
दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 का कार्यक्रम घोषित होने के बाद शाह का यह पहला बिहार दौरा है। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले जमुई और नवादा में रैलियां कर चुके हैं। ऐसे में गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को सबसे पहले पश्चिम बंगाल में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे गया एयरपोर्ट आएंगे। गया से वे हेलिकॉप्टर से गुरारू पहुंचेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार,दोपहर तीन बजे अमित शाह गुरारू में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। वे औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी सांसद एवं पार्टी के प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह के पक्ष में प्रचार करेंगे। इस दौरान प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सह सूबे के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी उनके साथ होंगे। अमित शाह गुरारू में करीब एक घंटा रुकेंगे। रैली को संबोधित करने के बाद वे वापस गया के लिए रवाना हो जाएंगे।
बताते चलें कि गुरारू प्रशासनिक रूप से गया जिले में आता है लेकिन इसकी लोकसभा सीट औरंगाबाद में लगती है। शाह इस रैली में मुख्य तौर पर औरंगाबाद से बीजेपी प्रत्याशी सुशील सिंह के समर्थन में ही वोट मांगेंगे। मगर इसके जरिए वे गया लोकसभा सीट को भी कवर कर लेंगे। क्योंकि इस लोकसभा क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में लोग शाह की रैली में मौजूद रहेंगे। गया से पूर्व सीएम जीतनराम मांझी एनडीए के प्रत्याशी हैं। पीएम मोदी गया शहर में 16 अप्रैल को उनके समर्थन में जनसभा भी करने वाले हैं।