कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने की कवायद तेज, मिलिंद देवड़ा ने सुझाए दो नाम

1st Bihar Published by: 9 Updated Sun, 04 Aug 2019 06:37:57 PM IST

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने की कवायद तेज, मिलिंद देवड़ा ने सुझाए दो नाम

- फ़ोटो

DESK: राहुल गांधी के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ने के बाद अब इस पद के लिए किसी नए लोग की तलाश तेज हो गई है. इसी सिलसिले में महाराष्ट्र कांग्रेस के दिग्गज नेता मिलिंद देवड़ा ने इस पद के लिए दो नाम सुझाए हैं. मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और मध्यप्रदेश से कांग्रेस के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम सुझाया है. मिलिंद देवड़ा ने कहा कि वो पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह के इस बयान से सहमत हैं कि नया कांग्रेस अध्यक्ष युवा, सक्षम और अनुभव वाला आदमी होना चाहिए. देवड़ा ने एक सवाल के जवाब के दौरान कहा कि उनके विचार से सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया में कांग्रेस अध्यक्ष बनने की योग्यता है. उन्होंने कहा कि वो पार्टी को मजबूत कर सकते हैं.