इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

1st Bihar Published by: Updated Wed, 17 Aug 2022 09:17:50 AM IST

इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

- फ़ोटो

BHAGALPUR: घटना बिहार के भागलपुर जिले की है, जहां बुधवार सुबह-सवेरे एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते दुकान में रखे पंखा, बैटरी, इन्वर्टर, स्टेबलाइजर समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गए। दुकान से धुआं निकलते देख आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।




वहीं, इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने दुकान के मालिक को दी, जिसके बाद वे भागे-भागे दुकान पहुंचे और ताला खोला। आग की लपटें देखकर दुकानदार के होश उड़ गए। इस दौरान लोगों ने आग पर पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग का रूप काफी भयावह होने के कारण इस पर काबू नहीं पाया जा सका। 




स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान मालिक नीरज कुमार चौधरी के भाई विष्णु कुमार चौधरी ने बताया कि किसी ने जानबूझकर दूकान को आग के हवाले किया है। ये किसी की सोची समझी साज़िश है।