1st Bihar Published by: 9 Updated Sun, 15 Sep 2019 04:43:59 PM IST
- फ़ोटो
EAST GODAWARI : आंध्र प्रदेश से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सैलानियों से भरी नाव नदी में पलटने के कारण 11 लोगों की मौत हो गई है। नदी में डूबे लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। घटना आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी जिले के देवीपट्टनम में हुई है जहां गोदावरी नदी में सैलानियों से भरी नाव डूब गई। इस नाव पर तकरीबन 60 लोग सवार थे, इनमें 27 को सुरक्षित निकाल भी लिया गया है। अब तक 7 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने प्रशासन को युद्धस्तर पर राहत कार्य चलाने का निर्देश दिया है।