1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Sat, 30 Mar 2024 08:38:57 PM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI: सीतामढ़ी जिला के सुरसंड थाना क्षेत्र अंतर्गत SH 87 बिररख गांव के पास अपने पिता के साथ एग्जाम देकर लौट रही BA की छात्रा को हाईवा ने रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर ही छात्रा की मौत हो गई है जबकि पिता गंभीर उसे जख्मी हो गए हैं।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि छात्रा अपने पिता के साथ एग्जाम देकर घर लौट रही थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ और मौके पर निभा कुमारी की मौत हो गई। जबकि घायल पिता हरिकिशोर साह को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरसंड में भर्ती कराया गया। ठोकर लगने के बाद हाईवा चालक ने हाईवा को लेकर भागने लगा। जिसे ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया।
सूचना पर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडे, अवर निरीक्षक राजेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक मदन कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर हंगामा को शांत कराते हुए ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।