1st Bihar Published by: Updated Mon, 25 Jan 2021 08:00:38 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में फिलहाल मौसम का असर अभी जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक 28 जनवरी तक पटना सहित बिहार के ज्यादातर हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा और मौसम शुष्क बना रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक 27 जनवरी तक उत्तर पश्चिम से आने वाली हवा की रफ्तार से दिन के साथ ही रात के तापमान में थोड़ी वृद्धि होगी जिससे इस सर्द मौसम में लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी लेकिन 28 जनवरी से एक बार फिर से तापमान में गिरावट दर्ज होगी. मौसम विभाग का कहना है कि हवा के रुख में बदलाव होने के कारण मौसम का यह मिजाज भी जारी रहेगा.
बुधवार के बाद बिहार की तरफ आने वाली हवाओं का रुख बदलेगा और उत्तर पूर्व की हवाएं उत्तर दिशा से हो जाएंगे. इसके बाद रात के तापमान में गिरावट होने के आसार हैं. रविवार को पटना का अधिकतम तापमान 20.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री रिकार्ड किया गया. अधिकतम तापमान में शनिवार के मुकाबले रविवार को 4 डिग्री की वृद्धि हुई जबकि न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री की.