ONGC प्लांट में लगी भीषण आग, 5 लोगों की मौत, कई घायल

1st Bihar Published by: 5 Updated Thu, 05 Sep 2019 01:31:03 PM IST

ONGC प्लांट में लगी भीषण आग, 5 लोगों की मौत, कई घायल

- फ़ोटो

DESK : इस वक्त की बड़ी ख़बर नवी मुंबई से है, जहां उरण के ONGC प्लांट में भीषण आग लग गई है. जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है. ओएनजीसी के गैस प्रोसेसिंग प्लांट में ये आग लगी है. आग इतनी भीषण है कि ये आसपास के इलाके में फैलती जा रही है. भीषण आग के मद्देनजर आसपास के कई गांवों को खाली कराया गया है. वहीं इस हादसे में प्लांट के अंदर अभी भी कई लोगों के फंसे होने की ख़बर है. बताया जा रहा है कि LPG गैस के कारण आग लगातार बढ़ते ही जा रही है. मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौजूद हैं. आग पर काबू पाने की कोशिशें लगातार की जा रही हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक, जिस वक्त प्लांट में ये आग लगी थी उस वक्त जोरदार धमाके की आवाज सुनी गई थी. ओएनजीसी का ये प्लांट घर-घर एलपीजी गैस मुहैया कराता है. फिलहाल ONGC प्लांट से गैस सप्लाई रोक दी गई है. इस प्लांट से ही पूरी मुंबई में गैस की आपूर्ति की जाती है.