अभी-अभी : आरा में दो गुटों में जमकर मारपीट, गोलीबारी की खबर, पुलिस कर रही छानबीन

1st Bihar Published by: 7 Updated Mon, 19 Aug 2019 09:58:51 PM IST

अभी-अभी : आरा में दो गुटों में जमकर मारपीट, गोलीबारी की खबर, पुलिस कर रही छानबीन

- फ़ोटो

ARA :बिहार में बढ़ते अपराध का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त खबर निकल कर सामने आ रही है आरा से जहां दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है. बताया जा रहा है कि दो राउंड फायरिंग भी की गई है हालांकि भोजपुर एसपी ने मारपीट की घटना की पुष्टि करते हुए फायरिंग की घटना से इनकार किया है. पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि टीम घटनास्थल पर पहुंची है. मामले की छानबीन की जा रही है. पूरी वारदात जिले के आरा नवादा थाना इलाके की है. जहां मौलाबाग मोहल्ले के डॉ ईशा की गली में दो गुटों में आपसी रंजिश को लेकर मारपीट हुई है. इस विवाद में गोली चलने की भी खबर मिल रही है. नवादा थानाध्यक्ष ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट हुई है. टीम अभी मौके पर पहुंची है. मामले की छानबीन की जा रही है. आरा से के के सिंह की रिपोर्ट