1st Bihar Published by: 3 Updated Fri, 16 Aug 2019 12:17:44 PM IST
- फ़ोटो
DESK : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और BJP के संस्थापकों में से एक अटल बिहारी वाजपेयी की आज पहली पुण्यतिथि है. अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर देश के कई नेता श्रद्धांजलि दे रहे हैं. अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति स्थल ‘सदैव अटल’ पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत काफी लंबी समय से खराब थी और 16 अगस्त, 2018 को उनका निधन हो गया था. दिल्ली स्थित सदैव अटल पर अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी बेटी नमिता कौल भट्टाचार्य, पौती निहारिका समेत परिवार के भी कई अन्य सदस्य भी पहुंचे.