मुंबई के डोंगरी में गिरी चार मंजिला इमारत, 40 से ज्यादा लोगों के फंसने की आशंका

1st Bihar Published by: 3 Updated Tue, 16 Jul 2019 02:36:50 PM IST

मुंबई के डोंगरी में गिरी चार मंजिला इमारत, 40 से ज्यादा लोगों के फंसने की आशंका

- फ़ोटो

DESK : मुंबई से एक बड़ी खबर आ रही है. जहां डोंगरी में एक बड़ा हादसा हुआ है. डोंगरी में एक चार मंजिला इमारत गिर गई है. खबर के मुताबिक मलबे में 40 से 50 लोगों के फंसे होने की आशंका है. हादसे की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है. एनडीआरएफ के मुताबिक संकरी गली होने के कारण राहत और बचाव कार्य में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि डोंगरी के टांडेल गली में केसरबाई नाम की बिल्डिंग का आधा हिस्सा गिर गया. इस बिल्डिंग में कई परिवार रह रहा था और मलबे में 40 से 50 लोगों के फंसे होने की आशंका है.