भारतीय नौ सेना का कराची पर जोरदार हमला...पाकिस्तान के 16 शहरों पर भारी बमबारी भारत का पाकिस्तान के लाहौर पर बड़ा हमला...पाकिस्तानी एयर डिफेंस हुआ तबाह भारत ने पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट गिराये, दो JF-17 और एक F-16... पाकिस्तान एयरफोर्स का AWACS विमान भी ध्वस्त मुंडेश्वरी कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन में सेमिनार, डॉ. मोहम्मद शरीफ ने दी विस्तृत जानकारी समस्तीपुर में बोले मुकेश सहनी..बिहार पुलिस जनता की रक्षक नहीं भक्षक बन चुकी है नीतीश के गांव कल्याण बिगहा से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत, 11 मई से जन सुराज पार्टी चलाएगा यह मुहिम BIHAR: जमुई में पाकिस्तानी समर्थक गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखना पड़ गया महंगा पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब: कर्नल सोफिया बोलीं..PAK ने हमले की कोशिश की तब हमने लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम उड़ाया हैदराबाद में कराची बेकरी के नाम पर विवाद: शॉप का नाम बदलने की मांग, मालिक ने कहा..हम भारतीय ब्रांड हैं, पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं Bihar News: बिहार के इस कस्बे को मिला शहर का दर्जा, बना नया नगर पंचायत; अब मिलेगी शहरी सुविधाएं
1st Bihar Published by: Updated Sun, 13 Feb 2022 05:32:03 PM IST
- फ़ोटो
DESK: शादी समारोह में छोटी-छोटी बातों को लेकर लेकर कभी-कभी बड़ा बखेरा खड़ा हो जाता है। बात इतनी बढ़ जाती है कि शादी टूटने तक की नौबत आ जाती है। दरअसल लड़के वालों की तरफ से दूल्हन को चढ़ाने के लिए गहने और कपड़े मंडप में लाए गये थे जिसे देखकर दुल्हन और उसके घर वाले नाराज हो गए। वर-वधू पक्ष के बीच कहासुनी शुरु हो गयी। दुल्हन ने शादी तक से इनकार कर दिया। जिसके बाद दूल्हे को बिना दुल्हन के ही बारात को वापस ले जाना पड़ गया।
मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का है जहां करमौरा गांव में एक शादी समारोह में खुशी का माहौल था। खुटहन खास गांव से बारात भी पहुंच चुकी थी लोग डीजे और बैंड की धून पर डांस कर रहे थे। बारातियों के साथ-साथ शराती भी जमकर झूठे। पूरा माहौल खुशियों से झूम उठा। जिसके बाद जयमाला की रस्म भी पूरी की गयी।
वर और वधू ने एक दूसरे को जयमाला पहनाया। मंच के आस-पास खड़े कैमरामैन इस पल को अपने कैमरे में कैद करते नजर आए। शादी समारोह में मौजूद लोगों ने वर-वधू को बधाई और आशीर्वाद दी। जिसके बाद आए अतिथियों ने एक से बढ़कर एक बने व्यजनों का स्वाद भी चखा। बारातियों की लड़की वालों की तरफ से खूब खातिरदारी की गई।
सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था लेकिन जब लड़की को मंडप में शादी के लिए ले जाया गया जहां दूल्हे राजा पहले से ही मौजूद थे। लड़की के गहने और कपड़ों को एक सुटकेस में लाया गया था। जब गहना और कपड़े लड़की को चढ़ाने की बारी आई और सुटकेस को खोला गया। गहने और कपड़े को देखकर दुल्हन और उसके परिवारवाले नाराज हो गये।
लड़का पक्ष की तरफ से जो गहने और कपड़े लाए गये थे वह ना तो लड़की को पसंद था और ना ही उसके परिवारों को ही पसंद था। इसे लेकर दोनों वर और वधू पक्ष में कहासुनी होने लगी। काफी देर तक हो हंगामा होता रहा। लेकिन तभी लड़के वाले हैरान रह गये जब लड़की ने शादी से इनकार कर दिया। दुल्हन को समझाने की बहुत कोशिश की गयी लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुई। फिर क्या था दूल्हे को बिना दुल्हन के ही बारात लेकर लौटना पड़ गया। जिसके बाद शादी की खुशियां पल भर में गम में तब्दिल हो गयी।