गंगा में नहाने के दौरान दो दोस्त डूबे, दोनों की मौत

1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Mon, 16 Nov 2020 02:48:09 PM IST

गंगा में नहाने के दौरान दो दोस्त डूबे, दोनों की मौत

- फ़ोटो

BEGUSARAI : बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां गंगा स्नान करने के दौरान दो दोस्त की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. इस मौत के बाद दोनों के परिजनों में कोहराम मच गया. घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के खोरमपुर ढाला के समीप की है. 


मृत युवकों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मुगेरीगंज निवासी मुकेश सोनी के पुत्र मनीष कुमार और बंगाली साह के पुत्र अर्जुन कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि दोनों दोस्त गंगा स्नान के लिए खुरामपुर घाट गए हुए थे. उसी दरमियान गहरे पानी में चले जाने से दोनों डूबने लगे. स्थानीय लोग जब तक  दोनों को डूबने से बचा पाते तब तक दोनों दोस्त डूब चुके थे. 


इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. मौके पर मटिहानी थाना की पुलिस और गोताखोरों द्वारा दोनों का शव की खोजबीन अपने स्तर से कर रही है. फिलहाल  दोनों का शव नहीं मिल पाया है.