ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

‘यह चुनाव विकसित भारत-विकसित बिहार के संकल्प का चुनाव’ है : गया की रैली में बोले पीएम नरेंद्र मोदी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 16 Apr 2024 10:44:10 AM IST

‘यह चुनाव विकसित भारत-विकसित बिहार के संकल्प का चुनाव’ है : गया की रैली में बोले पीएम नरेंद्र मोदी

- फ़ोटो

GAYA : महज 13 दिनो के भीतर तीसरी बार पीएम नरेंद्र मोदी बिहार पहुंचे हैं। गया में जीतनराम मांझी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह चुनाव विकसित भारत, विकसित बिहार के संकल्प का चुनाव है। चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुझे आज पांच रैलियां करनी है, इसलिए सारे प्रोटोकॉल को छोड़कर गया पहुंच गया हूँ। पीएम मोदी ने मगही भाषा में गया की धरती को नमन करने के साथ ही अपने भाषण की शुरुआत की। 


पीएम मोदी ने कहा कि गया वह धरती है, जिसने मगध के एश्वर्य को देखा है और जो बिहार के वैभव का गवाह रहा है। आज जब मैं गया जी आया हूं तो नवरात्र भी है और आज ही सम्राट अशोक की जयंती भी है। सदियों बाद आज एक बार फिर भारत और बिहार अपने प्राचीन गौरव को वापस पाने के लिए आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह चुनाव विकसित भारत-विकसित बिहार के संकल्प का चुनाव है। गया की धरती पर उमड़ा यह जनसैलाब, यह अपार जनसमर्थन साफ बता रहा है कि फिर एक बार मोदी सरकार।


चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सभा में मौजूद लोगों से ‘चार जून 400 पार’ के नारे भी लगवाए। कहा कि गया के लोगों का प्यार और आशीर्वाद कभी भी नहीं भूल सकता हूं। गया और औरंगाबाद ने आज घोषणा कर दी है, जो तमिलनाडु कह रहा है, कर्नाटक कह रहा है, तो वहु बात आज गया और औरंगाबाद में सुन रहा हूं। बीजेपी ने दो दिन पहले अपना संकल्प पत्र जारी किया है। ऐसा पहली बार है, जब किसी पार्टी के संकल्प पत्र को गारंटी कार्ड बोला जा रहा है।


उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में सभी लोगों ने देखा है कि मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी है। मोदी गरीब घर से निकलकर आपके आशीर्वाद से यहां तक पहुंचा है। आपका प्यार मेरे सिर आंखो पर है। आपका यह प्यार जीवन भर मेरे कानों में गुंजता रहेगा। उन्होंने रैली में मोदी-मोदी के नारे लगा रहे लोगों से कहा कि यह ऊर्जा बचाकर रखिए, चार जून को इसकी जरुरत पड़ेगी। 


उन्होंने कहा कि आपने मुझे सेवा करने का अवसर दिया है। मोदी को देश के संविधान ने यह पद दिया है। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद और बाबा साहेब अंबेडकर का दिया हुआ यह संविधान अगर नहीं होता तो पिछड़े परिवार में पैदा हुआ गरीब का बेटा कभी देश का प्रधानमंत्री नहीं बन सकता था। हमारा देश विविधताओं से भरा है। अनेक भाषा, अनेक बोलियां और अनेक रिति रिवाज, अनेक प्रकार के पहनावे और अनेक प्रकार की जीवन शैली, अलग-अलग खानपान  हमारे देश की पहचान है।