1st Bihar Published by: Updated Sun, 14 Aug 2022 09:59:28 AM IST
- फ़ोटो
GAYA : बिहार के गया जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इंसानियत की सभी हदों को पार करते हुए उसने अपनी पत्नी के शव को ठिकाना लगाने लगा, लेकिन इसी दौरान मृतका के भाई ने उसे देख लिया। फिर क्या था! साले को देखते ही आरोपी शव छोड़कर फरार हो गया।
आरोपी की पहचान जिले के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के नीमथू गांव के रहने वाले राहुल के रूप में की गई है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेजा दिया।
महिला की शुक्रवार रात हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद शनिवार शाम पैमार पुल के ऊपर से शव बरामद किया गया। इस घटना की जानकारी देते हुए नीमचक बथानी थानाध्यक्ष रमेंद्र कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतका के परिजनों की तरफ से आवेदन मिलने के बाद कारवाई की जाएगी।
मृतका की पहचान नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के नीमथू गांव के रहने वाले राहुल की पत्नी सोनी के रूप में की गई है। मृतका के भाई रंजन ने बताया कि उसकी बहन सोनी शुक्रवार को अपने मायके इस्लामपुर थान क्षेत्र के पचौलवा गांव राखी बांधने आई थी। जैसे ही बहन घर पहुंची, उसका पति लगातार फ़ोन करने लगा और कहने लगा कि बहन को जल्दी भेजो नहीं तो जान मार देंगे। इसके बाद सोनी अपनी ससुराल के लिए निकल गई। शनिवार की सुबह आरोपी जीजा ने फोन कर कहा कि तुम्हारी बहन झगड़ा कर घर से कहीं चली गई है। वहां जाकर भाई ने देखा कि उसका जीजा पूल पर शव को ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहा था।