1st Bihar Published by: Updated Fri, 24 Dec 2021 06:24:17 PM IST
- फ़ोटो
GAYA : बिहार के गया से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक बीएमपी की महिला सिपाही को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाले होमगार्ड के जवान को गिरफ्तार किया गया है. महिला जवान ने जिले के महिला थाना में 17 नवंबर 2021 को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. बताया जा रहा है कि आरोपित होमगार्ड जवान गोविंदा आनंद मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के कलेर गांव का रहने वाला है.
मिली जानकारी के मुताबिक महिला सिपाही ने यह आरोप लगाया है कि गोविंदा ने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाते हुए कहा था कि वह उससे शादी करेगा. जब महिला जवान ने शादी करने को कहा तो वह बार बार बहाना बनाकर बचता रहा. इसी बीच वह होमगार्ड बन गया और उसे गया के विष्णुपद में पदस्थापित किया गया.
होमगार्ड बनने के बाद शादी के लिए वह महिला जवान से 10 लाख दहेज की मांग करने लगा. ऐसे में महिला ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी के आधार पर महिला थानाध्यक्ष रविरंजना ने आरोपी गोविंदा आनंद को गिरफ्तार कर लिया। उसको कागजी कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है.