1st Bihar Published by: 11 Updated Mon, 15 Jul 2019 03:42:39 PM IST
- फ़ोटो
GAYA: गया पुलिस ने 3 जुलाई को गश्ती दल पर हमला कर सैप जवान की हत्या करने वाले गिरोह के एक सदस्य को दर दबोचा है. गिरफ्तार अपराधी राजेश बसखोर ने पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. साथ ही उसके निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. एसएसपी ने बताया कि 3 जुलाई को जिले के मानपुर में बाइक गश्ती दल को देखकर अपराध की योजना बना रहे पांच अपराधी भागने लगे. पुलिसकर्मियों ने इनका पीछा किया तो भागने के दौरान अपराधियों ने फायरिंग कर दी. जिसमें सैप का जवान सियाराम महतो की गोली लगने से मौत हो गयी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को विष्णुपद थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. साथ ही अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.