गया से हुंडरू फॉल घुमने जा रहे 64 बच्चों से भरी बस रांची में पलटी, 20 बच्चे घायल

1st Bihar Published by: Updated Sun, 25 Dec 2022 09:10:44 PM IST

गया से हुंडरू फॉल घुमने जा रहे 64 बच्चों से भरी बस रांची में पलटी, 20 बच्चे घायल

- फ़ोटो

RANCHI: क्रिसमस के मौके पर हुंडरू फॉल घुमने जा रहे स्कूली बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर रांची में पलट गयी। गया से खुली बस में 64 बच्चे और 6 शिक्षक सवार थे। इस हादसे में 20 बच्चे घायल हो गये। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। 


सभी बच्चे गया के बाराचट्टी के रहने वाले हैं। सभी बच्चे सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र हैं। 5 बच्चों को ज्यादा चोटें आई है जिन्हें रिम्स रेफर किया गया। बताया जाता है कि ड्राइवर की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है। 


ड्राइवर तेज रफ्तार से बस चला रहा था। शिक्षकों ने बस की स्पीड कम करने की बात कही लेकिन बस का ड्राइवर बात मानने को तैयार नहीं था। तभी बस अनियंत्रित होकर पलट गयी और यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों का इलाज कराया।