1st Bihar Published by: SONU KUMAR Updated Mon, 07 Sep 2020 12:17:06 PM IST
- फ़ोटो
NAWADA : नवादा के कादिरगंज थाना के घोस्तमा सकरी नदी के पास एक युवक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की सूचना मिलते ही कादिरगंज थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
मृत युवक की पहचान देवनपुरा गांव के रहने वाले दयालु सिंह के बेटे विक्रम कुमार के रुप में की गई है. परिजनों ने बताया कि रविवार को युवक घर से बाजार को निकला था. पर जब देर रात तक लौट कर घर नहीं आया तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन कुछ पता नहीं चला.
सोमवार को युवक का शव घोस्ताम नदी किनारे झाड़ी से बरामद किया है. जिसके बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने कुछ देर के लिए कदिरगंज पकरीबरावां पथ को जाम किया गया, लेकिन पुलिस ने समझा-बुझा कर जाम को हटा दिया है. शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया गया है. हत्या के कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा.