1st Bihar Published by: 13 Updated Wed, 18 Sep 2019 05:57:07 PM IST
- फ़ोटो
NEW DELHI : अयोध्या विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट एक तरफ ताबड़तोड़ सुनवाई कर रहा है। यह माना जा रहा है कि 17 नवंबर तक सुप्रीम कोर्ट अयोध्या मामले पर फैसला सुना देगा लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ठीक पहले बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। गिरिराज सिंह ने कहा है कि राम मंदिर के निर्माण में पहले ही काफी देरी हो चुकी है और अयोध्या मामले पर फैसला जल्द हो जाना चाहिए। गिरिराज सिंह ने कहा है कि लोगों को पीएम मोदी पर पूरा भरोसा है और अगर मोदी है तो सब कुछ मुमकिन है। इतना ही नहीं गिरिराज सिंह ने राम मंदिर को लेकर कांग्रेस के ऊपर जोरदार हमला भी बोला है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि कांग्रेस के लोगों का मन साफ नहीं है, उन्होंने हिंदू-मुसलमानों को हमेशा लड़ाने का काम किया और वोट बैंक की राजनीति करते रहे। कांग्रेस का मन अगर साफ होता तो अयोध्या के साथ-साथ काशी और मथुरा का मामला भी लंबित नहीं होता।