बॉयफ्रेंड को छुड़ाने के लिए थाने में लड़ बैठी गर्लफ्रेंड, पुलिस ने मंदिर में करा दी दोनों की शादी

1st Bihar Published by: 7 Updated Mon, 12 Aug 2019 05:34:40 PM IST

बॉयफ्रेंड को छुड़ाने के लिए थाने में लड़ बैठी गर्लफ्रेंड, पुलिस ने मंदिर में करा दी दोनों की शादी

- फ़ोटो

SIWAN : प्रेम प्रसंग से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसने सबको चौंका कर रख दिया है. दरअसल एक गर्लफ्रेंड अपने प्रेमी को छुड़ाने के लिए थाने को सिर पर उठा ली. बॉयफ्रेंड को पुलिस के गिरफ्त से आजाद करने के लिए प्रेमिका वर्दी वालों से लड़ बैठी. उसके बाद पुलिस ने दोनों की थाने में ही शादी करा दी. पूरा मामला सीवान जिले के मैरवा पुलिस स्टेशन का है. जहां शनिवार की देर रात प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. उसके बाद प्रेमिका अचानक सोमवार को थाने पहुंच कर हंगामा करने लगी. लड़के को अपना पति बताकर उसे छुड़ाने के लिए थाने में बवाल करने लगी. उसके बाद पुलिस ने उनके घर वालों को थाने में बुलाकर मंदिर में दोनों की शादी करा दी. मिली जानकारी के मुताबिक प्रेमी अमित उत्तर प्रदेश के गोंड़ का रहने वाला है. उसका घर भटनी थाना के रामपुर खुरहुरिया गांव में है. प्रेमिका स्वीटी कुमारी (काल्पनिक नाम) सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के पुखरेरा गांव की रहने वाली है. घंटों थाने में हाई वॉलटेज ड्रामा चलने के बाद पुलिस ने दोनों की शादी करा दी.