ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार

गोल इंस्टीट्यूट ने सम्मान समारोह का किया आयोजन, मेडिकल में सफल बिहार-झारखंड के सैकड़ों छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित

1st Bihar Published by: Updated Sat, 13 Nov 2021 08:39:22 PM IST

गोल इंस्टीट्यूट ने सम्मान समारोह का किया आयोजन, मेडिकल में सफल बिहार-झारखंड के सैकड़ों छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित

- फ़ोटो

PATNA: बिहार-झारखंड में मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्रों की पहली पसंद बन चुकी गोल इन्स्टीट्यूट ने आज मेडिकल में सफल सैकड़ों छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। पटना के गांधी मैदान के पास स्थित बापू सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में गोल इंस्टीट्यूट के बिहार एवं झारखंड से लगभग 572 से अधिक सफल छात्रों को सम्मानित किया गया।


कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सरकार के दिये गाईडलाइन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के साथ कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। प्रोग्राम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय इस कार्यक्रम में शामिल हुए। मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि सफल छात्रों को आने वाले समय में समाज की कई अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा। उन्होनें छात्रों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए प्रेरित किया।


इस समारोह में डॉ. सुनील कुमार, डॉ. एस.के.पाण्डेय एवं डॉ. रविकान्त, डॉ. रविन्द्र कुमार, डॉ. राजीव कुमार, डॉ रामचन्द्र, डॉ. संदीपन एवं डॉ. अमद अतिक के अलावा कई अन्य गणमान्य अतिथियों ने सफल छात्रों से अपने अनुभव को साझा किए।


सफल छात्रों को सफलता पर बधाई देते हुए गोल इन्स्टीट्यूट के मैनेंजिंग डायरेक्टर विपिन सिंह ने कहा कि कोरोनाकाल के विषम परिस्थितियों के बावजूद सफलता प्राप्त किये इन सफल छात्रों पर हमारी संस्थान गौरवान्वित है। उन्होने सफलता का श्रेय छात्रों के अथक परिश्रम और उनके अभिभावकों के सहयोग को दिया। विपिन सिंह ने कहा कि हमारी टीम लगातार छात्रों की सफलता के लिए प्रतियोगिता के नए प्रारूप के अनुसार तैयारी करवा रही है और उसी का परिणाम है कि आज बिहार एवं झारखण्ड से साधारण प्रतिभा वाले छात्र भी सफल हो रहे हैं। विपिन सिंह ने दिव्यांग छात्रों के लिए निःशुल्क शिक्षा मुहैया करवाने का वादा करने के साथ छात्रों को आने वाले समय में और भी बेहतर सुविधाएं देकर मेडिकल कम्पीटिशन में सफलता को आसान बनाने का आश्वासन दिए।


गोल इन्स्टीट्यूट के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह ने बताया की इस वर्ष नीट में 6635 छात्र क्वालिफाई किए जिनमें से 572 छात्रों को सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमीशन मिलने की संभावना है। हमारी संस्थान अगले सत्र के लिए फाउण्डेशन, टारगेट, एचीवर एवं टेस्ट सिरिज के माध्यम से नीट के लिए छात्रों को और भी बेहतर सुविधाओं के साथ तैयारी करवाएगी।


समारोह में पुरस्कृत छात्रों में अमन हर्ष ऑल इंडिया रैंक 241, (696 मार्क्स), प्रज्ञाँश समइयार ऑलइंडिया 15 कैटेगरी रैंक एवं 252 जेनरल रैंक (695 मार्क्स), प्रींस प्रियदर्शी ऑल इंडिया रैंक 390 (691 मार्क्स), सत्यम कुमार 43 कैटेगरी रैंक एवं 495 जेनरल रैंक (690 मार्क्स), पुजा कूमारी 134 कैटेगरी रैंक एवं 606 जेनरल रैंक (685 मार्क्स), अनिकेत प्रभाकर 181 कैटेगरी रैंक एवं 769 जेनरल रैंक (682 मार्क्स), आनन्द मिश्रा 591 कैटेगरी रैंक एवं 933 जेनरल रैंक (680 मार्क्स), अभिलाषा झा 56 कैटेगरी रैंक एवं 640 जेनरल रैंक (685 मार्क्स) के साथ सैंकड़ों अन्य छात्रों ने भी सफलता हासिल की है।


इस वर्ष बिहार एवं झारखण्ड मेडिकल के सफल छात्रों में ज्यादातर छात्र गोल इन्स्टीट्यूट से ही हैं। गोल विलेज के 90 प्रतिशत एवं गोल चैलेंजर ग्रुप के 100 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त कर सफलता का बेमिसाल उदाहरण प्रस्तुत किया है। समारोह का संचालन गौरव प्रकाश जी, शैलेश कुमार, संजय आनन्द एवं गोल के आनन्द वत्स के द्वारा की गई। जिसमें उन्होने बताया कि इस वर्ष नीट परीक्षा में कोरोना संक्रमण में गोल के छात्रों ने विपरीत परिस्थिति में भी गोल विलेज (ब्वॉयज एवं गर्ल्स) में रहकर उम्दा प्रदर्शन किया है। इस प्रोग्राम में संजिव कुमार, अनिल कुमार, विनित सिंह, गौरव सिंह, निरज मिश्रा, निकेत वर्धन एवं कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।