ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

गोल इंस्टीट्यूट ने प्रतिभा खोज मुख्य परीक्षा का किया आयोजन, बिहार समेत अन्य राज्यों के 38 हजार से अधिक छात्र-छात्रा हुए शामिल

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 22 Dec 2024 07:55:51 PM IST

गोल इंस्टीट्यूट ने प्रतिभा खोज मुख्य परीक्षा का किया आयोजन, बिहार समेत अन्य राज्यों के 38 हजार से अधिक छात्र-छात्रा हुए शामिल

- फ़ोटो

PATNA: गोल इंस्टीट्यूट द्वारा बिहार, झारखंड, उड़ीसा, वेस्ट बंगाल, छत्तीसगढ़ एवं उत्तर प्रदेश के 6ठीं से लेकर 12वीं तक पढ़ाई कर रहे छात्रों के टैलेंट को जांच कर उसे निखारने का काम कर रहे गोल प्रतिभा खोज परीक्षा का मुख्य एग्जाम 22 दिसम्बर 2024 दिन रविवार को लिया गया। जी.टी.एस.ई. के मुख्य परीक्षा को लेकर छात्रों के बीच एक अलग उत्साह के साथ भविष्य में नई ऊंचाईयों को छूने का प्रयास देखने को मिला।


गोल इंस्टीट्यूट की ओर से यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है जिसमें साइंस में रूची रखने वाले छात्र भाग लेकर अपने प्रतिभा को जांचने के साथ-साथ गोल संस्थान द्वारा दिशा निर्देश पाकर अपने सपने को साकार कर रहे हैं।


गोल प्रतिभा खोज परीक्षा के महत्व को बताते हुए गोल इंस्टीट्यूट के फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर विपीन सिंह बताते हैं कि पिछले 16 वर्षों से आयोजित की जा रही इस परीक्षा के माध्यम से अब तक सैंकड़ों छात्रों के प्रतिभा को प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन के माध्यम से निखारते हुए मेडिकल, इंजिनियरिंग, सिविल सर्विसेज एवं कई अन्य प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने में सहयोग दिया गया है जिसके कारण छात्र प्रत्येक वर्ष टॉप मेडिकल कॉलेज, इंजिनियरिंग कॉलेज एवं सिविल सर्विसेज में सफलता के परचम लहराए हैं। 


गोल प्रतिभा खोज परीक्षा के मुख्य एग्जाम से संबंधित जानकारी देते हुए गोल इंस्टीट्यूट के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह ने कहा कि यह परीक्षा बिहार, झारखंड, उड़ीसा, वेस्ट बंगाल, छत्तीसगढ़ एवं उत्तर प्रदेश के जोन हेडक्वार्टर में लिया गया। प्री एग्जाम में जहां लगभग 1,50,800 छात्रों ने भाग लिया था वहीं मुख्य परीक्षा हेतु 38000 छात्रों को चयनित किया गया जिसे अलग अलग जोन हेड क्वार्टर मे लिया गया। मुख्य परीक्षा में चयनित हुए छात्रों को सेमिनार के माध्यम से मेडल, सर्टीफिकेट के साथ-साथ अच्छे रैंक लाने पर लैपटॉप, टैब एवं अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे साथ ही गोल के द्वारा आयोजित सेमीनार में भविष्य में होनेवाले प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता के लिए महत्वपूर्ण टिप्स एवं दिशा निर्देश दिए जाएंगे।


गोल संस्थान के आनंद वत्स बताते हैं कि मुख्य परीक्षा में सफल छात्रों को गोल संस्थान के कोर्सेज में स्कॉलशिप दी जाएगी जिसका छात्रों को तैयारी में महत्वपूर्ण सपोर्ट मिलेगा। उन्होनें कहा कि किसी कारणवश कोई छात्र गोल प्रतिभा खोज परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए, तो वैसे छात्र गोल के द्वारा प्रत्येक रविवार को आयोजित गोल स्कॉलरशिप परीक्षा में भाग लेकर गोल के कोर्सेस में स्कॉलरशिप का लाभ ले सकते हैं।


मुख्य परीक्षा का रिजल्ट और सेमिनार की जानकारी जल्द ही मैसेज के द्वारा तथा www.gtse.in website पर दे दी जाएगी। छात्र website visit करते रहें।