Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 14 May 2024 05:55:30 PM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ : बिहार के गोपालगंज में एक प्रेमी-युगल पर चाकू से हमला किया गया है। लड़का और लड़की के गले पर पहले चाकू से हमला किया गया फिर लड़की के पेट में चाकू मारा गया। इस हमले में प्रेमिका की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि प्रेमी गंभीर रूप से घायल है। दोनों को मृत समझ हत्यारों ने दोनों को लड़के के घर के पास मक्के की खेत में फेंक दिया। जहां प्रेमी मौत का सामना करता रहा।
मक्के की खेत में लड़का घायल हालत में छटपटा रहा था, तभी उसकी चीख सुनकर वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने इसकी सूचना गांव वालों को दी। जिसके बाद युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां वह जिन्दगी और मौत के बीच झूल रहा है। घटना गोपालगंज के विजयीपुर थानाक्षेत्र के बिलरुआ गांव की है। जहां प्रेमी से मिलने के लिए निकली प्रेमिका की चाकू से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी, जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
मृतका की पहचान पुलिस ने 20 वर्षीया अर्चना कुमारी के रूप में की है। जो विजयीपुर थाना इलाके के बिलरुआ गांव निवासी विश्वकर्मा यादव की बेटी थी। वही घायल लड़का भी बिलरुआ गांव का रहने वाला है। जिसकी पहचान अमरू यादव के 20 वर्षीय बेटे नितेश यादव के रूप में हुई है। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने मौके से घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर लिया है वही दो लोगों को हिरासत में लेकर इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार मृतका प्रेग्नेंट थी। जो नितेश यादव से प्यार करती थी। नितेश भी अर्चना को चाहता था। लड़की के प्रेग्नेंट होने की बात लड़की वालों को भी मालूम थी। पुलिस इस केस को ऑनर किलिंग से भी जोड़कर देख रही है। हालांकि अभी जांच पूरी नहीं हुई है। लेकिन ऐसी आशंका जतायी जा रही है।
नितेश के पिता अमरू यादव ने बेटे के लापता होने की शिकायत पुलिस से की थी। उन्होंने कहा था कि उसका फोन बज रहा है लेकिन वह फोन नहीं उठा रहा है। उन्हें किसी अनहोनी की चिंता सता रही है। मामले की जांच की बात अमरू ने पुलिस से की और वह खुद भी बेटे की तलाश में निकल पड़ा। तभी कुछ ग्रामीणों ने बताया कि गन्ना के खेत में लड़का-लड़की की लाश मिली है। इतना सुनते ही अमरू यादव गन्ने की खेत की ओर दौड़ पड़े और जब उनकी नजर दोनों पर गई तब बेटे को देखकर फूट-फूटकर रोने लगे। जिसके बाद आनन-फानन में नितेश को अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। लड़की की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस घटना के सभी बिन्दुओं की जांच कर रही है।