डूब गया गोपालगंज पुलिस लाइन, डर के साये में जी रहे पुलिसकर्मी

1st Bihar Published by: 11 Updated Fri, 12 Jul 2019 07:01:06 PM IST

डूब गया गोपालगंज पुलिस लाइन, डर के साये में जी रहे पुलिसकर्मी

- फ़ोटो

GOPALGANJ: पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से ना सिर्फ आम लोग परेशान है बल्कि पुलिस प्रशासन के लोगों के लिए यह बारिश परेशानी का सबब बन गया है. जिले के बंजाली चौक स्थित पुलिस लाइन पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. जिससे पुलिसकर्मियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. https://www.youtube.com/watch?v=7Q2Zcln9o5E पुलिस लाइन के मेस, बैरक और मैगजीन घर तक पानी घुस गया है. पुलिसकर्मियों को खाने,सोने और ड्यूटी करने में काफी दिक्कत हो रही है. ऐसे में पुलिसकर्मी भी डर के साये में ड्यूटी कर रहे है. उन्हे डर है कि कहीं वो किसी जीव जन्तु के शिकार ना हो जाए. पानी निकासी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की पुलिसकर्मियों ने मांग की है. और खुद पानी निकासी के लिए मशक्कत भी कर रहे है. गोपालगंज से मिराज अहमद की रिपोर्ट