गृह मंत्री अमित शाह ने डॉक्टरों और IMA अधिकारियों से की बात, प्रतीकात्मक विरोध नहीं करने की अपील

1st Bihar Published by: Updated Wed, 22 Apr 2020 10:31:52 AM IST

गृह मंत्री अमित शाह ने डॉक्टरों और IMA अधिकारियों से की बात, प्रतीकात्मक विरोध नहीं करने की अपील

- फ़ोटो

DELHI : अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डॉक्टरों और IMA के अधिकारियों के साथ वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की है। शाह ने कोरोना संक्रमण के ताजा हालात पर बातचीत की है। 


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उनके अच्छे काम की सराहना की है। उन्होंने उन्हें सुरक्षा का आश्वासन भी दिया और उनसे अपील की कि वे उनके द्वारा प्रस्तावित प्रतीकात्मक विरोध को न करें, सरकार उनके साथ है।


बता दें कि मेडिकल स्टाफ पर हो रहे हमलों के विरोध में डॉक्टर आज सांकेतिक प्रदर्शन करने वाले हैं। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टरों के साथ बातचीत की है। अमित शाह ने डॉक्टरों को सुरक्षा का आश्वासन दिया और उनसे अपील की कि वे उनके द्वारा प्रस्तावित प्रतीकात्मक विरोध को न करें, सरकार उनके साथ है।