गुजरात के नाडियाड में भारी बारिश से गिरी इमारत, 4 लोगों की मौत

1st Bihar Published by: 13 Updated Sat, 10 Aug 2019 07:24:55 AM IST

गुजरात के नाडियाड में भारी बारिश से गिरी इमारत, 4 लोगों की मौत

- फ़ोटो

DESK: गुजरात में भारी बारिश का क़हर जारी है. गुजरात के नाडियाड में एक दो मंजिला इमारत ढेर हो गई. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि 5 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. शुक्रवार देर रात भारी बारिश के बाद नाडियाड के प्रगतिनगर इलाके में दो मंजिला इमारत गिर गई. जिसके बाद लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और राहत-बचाव दल की टीम ने इमारत के मलबे से 5 लोगों को जिंदा बाहर निकाल लिया. हालांकि इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. आपको बता दें कि गुजरात में बारिश का कहर जारी है. गुजरात के नवागाम में सरदार सरोवर डैम ओवरफ्लो हो गया जिसके बाद डैम के 7 गेट खोल दिए गए. सरदार सरोवर डैम से 6 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. नर्मदा, भरुच और वडोदरा जिले के गांवों को भी अलर्ट जारी किया गया है.