मोदी सरकार के फैसले को बीजेपी सीएम ने ही लगाया पलीता, गुजरात ने सूबे में कम किया ट्रैफिक फाइन

1st Bihar Published by: 9 Updated Tue, 10 Sep 2019 06:33:38 PM IST

मोदी सरकार के फैसले को बीजेपी सीएम ने ही लगाया पलीता, गुजरात ने सूबे में कम किया ट्रैफिक फाइन

- फ़ोटो

DESK: केंद्र की मोदी सरकार के फैसले को खुद बीजेपी शासित राज्य के सीएम ने ही पलीता लगा दिया है. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने केंद्र सरकार के नियमों के खिलाफ फैसला लेते हुए राज्य में ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले लोगों को लगाए जाने वाले फाइन को कम कर दिया है. इस बात की घोषणा करते हुए सीएम विजय रुपाणी ने कहा कि नए ट्रैफिक नियमों के मुताबिक हेलमेट नहीं पहनने वालों के लिए एक हजार रुपए जुर्माना लगाए जाने की व्यवस्था है, लेकिन गुजरात में इसे घटाकर पांच सौ रुपए कर दिया गया है. वहीं चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट नहीं लगाने पर नए नियमों के तहत एक हजार रुपए फाइन लगाए जाने का प्रवाधान है, लेकिन गुजरात में इसे घटाकर पांच सौ रुपया कर दिया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के खिलाफ नए नियमों के तहत 5 हजार रुपए फाइन लगाने का प्रावधान किया गया है, लेकिन गुजरात सरकार ने फैसला लेते हुए इसे तीन पहिया वाहनों के लिए 15 सौ रुपए कर दिया है, जबकि हल्के वाहनों के लिए 3 हजार कर दिया गया है, वहीं भारी वाहनों के लिए यह घटाकर 5 हजार कर दिया गया है. बता दें कि नया कानून के पास होने के बाद देशभर में ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ भारी जुर्माना लगाया जा रहा है. इस जुर्माने की वजह से लोगों में भारी नाराजगी जाहिर की जा रही है.