1st Bihar Published by: Updated Sat, 07 Dec 2019 11:16:40 AM IST
- फ़ोटो
GUMLA: इस वक्त की बड़ी ख़बर झारखंड विधानसभा चुनाव से जुड़ी हुई आ रही है. गुमला में एक पोलिंग बूथ पर फायरिंग हुई है. सिसई में बूथ नंबर-36 पर फायरिंग की खबर है. बताया जा रहा है कि फायरिंग में तीन लोगों को गोली लगी है. खबर ये भी आ रही है कि गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई है.
बताया जा रहा है कि पोलिंग बूथ पर लोगों की झड़प पुलिसवालों से हो गई. जिसके बाद भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने फायरिंग की. पुलिस ने अपने सेल्फ डिफेंस में फायरिंग की जिसमें तीन लोगों को गोली लग गई वहीं एक युवक के मौत की भी खबर आ रही है.
बताया जा रहा है कि फायरिंग के बाद मतदान कर्मी मौके से भाग खड़े हुए. वोटर्स का आरोप है कि उन्हें वोट देने से जबरन रोका गया, जिसके बाद लोगों ने यहां पथराव शुरू कर दिया. इधर, चुनाव आयोग ने फायरिंग की इस घटना पर संज्ञान लिया है और पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी है.