1st Bihar Published by: 3 Updated Mon, 16 Sep 2019 01:34:49 PM IST
- फ़ोटो
CHANDIGARH : असम के बाद हरियाणा भी एनआरसी लागू किए जाने की राह पर आगे बढ़ता दिखता है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान किया है कि राज्य के अंदर एनआरसी यानी राष्ट्रीय नागरिक पंजी लागू की जाएगी। विधानसभा चुनाव के पहले खट्टर का यह ऐलान अहम माना जा रहा है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उच्च न्यायालय के रिटायर्ड जस्टिस एच एस भल्ला से मुलाकात के बाद कहा है कि उनकी सरकार हरियाणा में भी एलआरसी लागू किए जाने के पक्ष में है। जस्टिस भल्ला ने एनआरसी के ऊपर काम किया है और इसी मुद्दे पर सीएम खट्टर ने उनसे मुलाकात की थी। हरियाणा चुनाव के पहले एनआरसी लागू किए जाने का मुद्दा उठने के साथ यह तय हो गया है कि विधानसभा चुनाव में यह मामला गरमाया रहेगा। असम में 31 अगस्त को अंतिम एनआरसी जारी हुई थी जिसके बाद 19 लाख लोग इस सूची से बाहर हो गए थे। देशभर में एनआरसी के मुद्दे पर बीजेपी और उसके विरोधी दलों के बीच तकरार बढ़ी हुई है।