हरनौत के जेडीयू विधायक हरिनारायण सिंह की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 01 Jul 2024 05:38:05 PM IST

हरनौत के जेडीयू विधायक हरिनारायण सिंह की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

- फ़ोटो

NALANDA: नालंदा के हरनौत के विधायक सह सरकारी उपकरण समिति के सभापति की तबीयत अचानक बिगड़ गयी। आनन फानन में उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत और बिगड़ने लगी जिसके बाद वहां के डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया।


बिहार शरीफ के हरदेव भवन में विभिन्न योजनाओं की बैठक में शामिल होने पहुंचे हरनौत के जदयू विधायक सह सरकारी उपकरण समिति के सभापति हरिनारायण सिंह की भीषण गर्मी के कारण अचानक तबीयत खराब हो गयी। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।


 वहां स्थिति बिगड़ता देख वहां के डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है। जदयू के विधान पार्षद प्रतिनिधि अखलाख अहमद ने बताया कि हरदेव भवन के सभागार में योजना की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। मीटिंग हॉल में अचानक उल्टी होने के बाद उनकी हालत और बिगड़ने लगी। अब उन्हें इलाज के लिए पटना ले जाया गया है। 

नालंदा से राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट..