Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बाजारों में नहीं दिखेगी भीड़, आ गया सरकारी आदेश; जानिए क्या है मामला Bihar News: हथियारबंद बदमाशों ने बैंककर्मी से पांच लाख रुपये लूटे, चार लूटेरे फरार Bihar Assembly Elections : बिहार में इस दिन बंद रहेंगे इस जिले के स्कूल- कॉलेज, यहां देखें पूरी लिस्ट Bihar News: नदी में कपड़ा धोने गई तीन बहनों की डूबने से मौत, गांव में मातम Bihar Assembly Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर BJP के केंद्रीय नेताओं की रैलियों का शेड्यूल तय ! नामांकन से पहले प्रचार जोरों पर Bihar Assembly Election 2025 : महागठबंधन में आया भूचाल ! कांग्रेस के बड़े नेता दिल्ली तलब, लालू -तेजस्वी के साथ इस वजह से नहीं बन रही बात; क्या इस तरह का फैसला ले सकती है कांग्रेस Railway Employee Festival: 'मेरे पिया घर नहीं आए ...', रेलवे ड्राइवर को नहीं मिली छुट्टी तो वाइफ ने कर दिया यह अनोखा काम; जोनल ऑफिस में भी होने लगी चर्चा Bihar News: बिहार के इस जिले में दर्जनों शस्त्र धारकों के लाइसेंस निलंबित, कुख्यातों के लिए विशेष फरमान जारी Indian Railways Rule: अगर आप भी करते हैं ट्रेन में यह काम, तो हो जाए सावधान; अब यात्रियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई NDA Seat Sharing: बिहार चुनाव 2025: NDA सीट बंटवारा लगभग तय, बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज; इस दिन आ सकता है कैंडिडेट के नाम का लिस्ट
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 30 May 2024 09:52:17 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष राज की हत्या के दूसरे आरोपी को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दूसरे आरोपी का नाम अमन पटेल है जो पीयू के हॉस्टल में रहता था। सिटी एसपी पू्र्वी भारत सोनी ने बताया कि दशहरा में आयोजित डांडिया नाइट प्रोग्राम में अमन पटेल से हर्ष राज का विवाद हुआ था। इस दौरान हुई मारपीट में अमन पटेल की तरफ से चंदन यादव और रवीश कुमार भी शामिल था। उन्होंने बताया कि हर्ष राज की हत्या बदले की नीयत से की गयी थी।
हर्ष राज हत्याकांड में मधेपुरा का शिवम उर्फ लक्ष्य, बेगूसराय का प्रकृति आनंद उर्फ आरूष ,जैक्शन हॉस्टल में रहने वाला रवीश और सुपौल का राजा बाबू उर्फ मयंक भी इस हत्याकांड में शामिल है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। घटना के बाद से ये सभी फरार चल रहे हैं। एसपी ने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। वही ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (एआईएसएफ) की पटना जिला कमिटी ने मृतक के परिजन को मुआवजा दिये जाने की मांग सरकार से की। वही हर्ष राज के हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग दोहराई।
वही छात्र नेता हर्ष राज की पटना में जघन्य हत्या के खिलाफ गुरुवार को भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट के छात्र युवा इकाई ने मुजफ्फरपुर में प्रतिरोध मार्च निकाला और खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। प्रतिरोध मार्च शामिल लोगों ने हर्ष राज के हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की और दोषियों को फांसी देने की बात दोहराई। वही इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने और पटना विश्वविद्यालय प्रशासन से हर्ष राज के परिजन को एक करोड़ रूपया मुआवजा देने की मांग की।
बता दें कि 27 मई को BA थर्ड ईयर के छात्र हर्ष राज की पटना लॉ कॉलेज में पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी। बीएन कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र हर्ष राज का सेंटर लॉ कॉलेज में था। जहां इस घटना को अंजाम दिया गया। इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड चंदन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही पुलिस की कार्रवाई से मृतक के पिता असंतुष्ट हैं। उन्होंने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।
डांडिया विवाद में हर्ष राज की हत्या की बात पटना पुलिस ने की है। जिसको लेकर हर्ष के पिता ने असहमति जताते हुए इसे राजनीतिक साजिश बताया है। पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे पूर्वमंत्री सह भाजपा नेता सुरेश शर्मा ने भी मामले की सीबीआई जांच की मांग की। साथ ही उन्होंने फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट से मामले की सुनवाई कराने की भी मांग सरकार से की। उन्होंने पटना के सभी छात्रावासों की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि सभी छात्रावासों में छात्र नहीं गुंडे रह रहे हैं। बता दें कि हर्ष राज वैशाली प्रखंड क्षेत्र के मंझौली गांव का रहने वाला था। उसके पिता अजित कुमार पेशे से पत्रकार हैं।
वही, पटना विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज में बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष राज की हत्या मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से लंबे समय के बाद एक बड़ा फैसला लिया गया है। पटना विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि छात्र हर्ष राज की हत्या मामले के सभी आरोपी छात्रों को विश्वविद्यालय से निष्कासित किया जाएगा। मतलब यह कि हत्या के आरोपी जितने भी छात्र हैं, उन्हें कॉलेज और यूनिवर्सिटी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से यह कार्रवाई पुलिस टीम के तरफ से तैयार की गई रिपोर्ट के अनुसार की जाएगी। हालांकि इसके पहले छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने का मौका जरूर दिया जाएगा।
दरअसल, पटना यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर प्रो. रजनीश कुमार ने बताया कि यह काफी बड़ी घटना है। अगर अब छात्रों पर कार्रवाई नहीं की गई तो स्थिति और अधिक भयावह हो जाएगी। ऐसे में विश्वविद्यालय ने हत्या के आरोपित छात्रों पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। उन्हें नियम के तहत निष्कासित किया जाएगा। किसी भी सूरत में दोषियों पर यह कार्रवाई होगी। अभी नए सत्र की शुरुआत होने वाली है। ऐसी स्थिति में विधि-व्यवस्था को नियंत्रित करना जरूरी है।
वहीं, बीएन कॉलेज के छात्र की हत्या के मामले में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने मंगलवार को कुलपति, डीएम व एसएसपी को राजभवन बुलाकर इस मामले में विस्तृत जानकारी ली। उन्हें दोषियों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश भी दिया। साथ ही राज्यपाल ने बुधवार से सभी हॉस्टल को बंद कर देने का निर्देश दिया था। उन्होंने छात्रावासों में अराजकता फैलाने वाले तत्वों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की बात कही थी।
इसके साथ ही कुलाधिपति ने कहा कि ऐसे शरारती एवं अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाए। इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर पुलिस को तत्काल सूचित किया जाए। इस बीच, पटना विश्वविद्यालय ने गर्मी की छुट्टी को देखते हुए एक जून से सभी छात्रावासों को बंद करने का फैसला किया है। सभी छात्रों को एक जून से पहले छात्रावास खाली करने का आदेश दे दिया गया है। सभी हॉस्टल अधीक्षकों को छात्रावास खाली कराने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके बाद यह निर्णय आगे लिया जाएगा तो छात्रावास को खोलना है या बंद रखना है।
बता दें कि पटना लॉ कॉलेज परिसर में विगत सोमवार को परीक्षा देकर निकले छात्र हर्ष राज की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी चंदन यादव को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। उसने बताया कि 8 महीने पहले डांडिया नाइट में हुए विवाद को लेकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया है। चंदन यादव बीए फाइनल ईयर का छात्र है और जैक्सन हॉस्टल में रहता है। पुलिस ने गुरुवार को दूसरे आरोप अमन पटेल को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।