हाथरस हादसे पर बिहार में भी शोक की लहर, सीएम नीतीश और तेजस्वी समेत कई नेताओं ने दुख जताया

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 03 Jul 2024 07:25:42 AM IST

हाथरस हादसे पर बिहार में भी शोक की लहर, सीएम नीतीश और तेजस्वी समेत कई नेताओं ने दुख जताया

- फ़ोटो

PATNA: उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्यसंग के दौरान मची भगदड़ में सैकड़ों लोगों की मौत को लेकर बिहार में भी शोक की लहर है। इस हादसे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत तमाम दलों के नेताओं ने दुख जताया है और मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि यह घटना अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है। उन्होंने ईश्वर से इस दुख की घड़ी में परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। इसके साथ ही साथ मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। 


वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दुख व्यक्त किया है और कहा है कि ‘सत्संग के दौरान उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई भगदड़ की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में सैंकड़ों श्रद्धालुओं की मृत्यु की खबर सुन व्यथित हूँ। मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ तथा घायलों के यथाशीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ’।


बता दें कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ में आयोजित एक सत्यसंग के दौरान भगगड़ मच गई। जिसमें सौ से अधिक लोगों की जान चली गई है। इस हादसे में सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। इस दर्दनाक घटना को लेकर पूरे देश में शोक की लहर है।