ब्रेकिंग न्यूज़

Ahoi Ashtami: अहोई अष्टमी: उपवास, आस्था और ममता से जुड़ा मातृत्व का पावन पर्व मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें

हत्या या आत्महत्या : रेलवे पुल से रस्सी से लटका मिला एक व्यक्ति का शव, इलाके में फैली सनसनी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 03 Apr 2024 04:15:22 PM IST

हत्या या आत्महत्या : रेलवे पुल से रस्सी से लटका मिला एक व्यक्ति का शव, इलाके में फैली सनसनी

- फ़ोटो

JAMUI : जमुई-झाझा रेलखंड अंतर्गत पोल संख्या- 390/30 और 390/1 के बीच कटौना स्थित आंजन नदी पर बने रेलवे लोहा पुल की रेलिंग से लटकता एक व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी है। जमीन से करीब 30 फीट ऊपर रस्सी के सहारे लटके शव को नीचे उतारा गया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। 


यह घटना मलयपुर थानाक्षेत्र की है। जब ग्रामीण बुधवार की सुबह शौच के लिए रेलवे ब्रिज के नीचे गये तब उन्होंने पुल से लटकते हुए शव को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची मलयपुर थाने की पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि मामला हत्या का है या फिर आत्महत्या का। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। 


रेलवे पुल की रेलिंग के पास मृतक का एक झोला और चप्पल भी पुलिस ने बरामद किया है। मृतक के पाजामे से कुछ पैसे और मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। मोबाइल स्विच ऑफ था। पुलिस ने मोबाइल को ऑन करके चकाई में रह रहे मृतक की बहन को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद शव की पहचान हो सकी। मृतक की पहचान बरहट थानाक्षेत्र के बिसनपुर पाड़ो गांव के रहने वाले दिलीप पासवान के रूप में की गई है। बताया जाता है कि मृतक बरहट थाना में तैनात महिला दफादार चंद्रावती देवी के देवर का पुत्र है।


मृतक के बेटे कृष ने बताया कि उसके पिता ने 10 दिन पूर्व ही बिसनपुर चौक पर चाय-नाश्ता की  दुकान खोली थी। जो कुछ दिनों से काफी मंदा चल रहा था। जिसके कारण कुछ दिनों से उसके पिता मानसिक तनाव से गुजर रहे थे। मंगलवार को वो घर से साइकिल लेकर साढ़े तीन बजे दुकान से सामान लाने की बात कहकर घर से पाडों बाजार गए थे। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर जब उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला। 


आसपास उनकी खोजबीन करने पर जब कुछ पता नहीं चला तो घर वालों को लगा कि वह अपनी बहन के घर चले गए हैं। बुधवार की सुबह जब मोबाइल पर दोबारा कॉल लगाया गया तो मलयपुर पुलिस द्वारा जानकारी मिली कि उनका शव रेलवे पुल की रेलिंग से लटका हुआ बरामद किया गया है। मृतक शादीशुदा था और वह एक पुत्र और एक पुत्री का पिता भी था। जानकारी मिलते ही घर के सभी सदस्य मलयपुर थाने पहुंचे और शव की शिनाख्त की। इस घटना के बाद मृतक की बीवी और बच्चे का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या से जुड़ा प्रतीत होता है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन मेंं जुटी है।