ब्रेकिंग न्यूज़

भारत ने पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट गिराये, दो JF-17 और एक F-16... पाकिस्तान एयरफोर्स का AWACS विमान भी ध्वस्त मुंडेश्वरी कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन में सेमिनार, डॉ. मोहम्मद शरीफ ने दी विस्तृत जानकारी समस्तीपुर में बोले मुकेश सहनी..बिहार पुलिस जनता की रक्षक नहीं भक्षक बन चुकी है नीतीश के गांव कल्याण बिगहा से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत, 11 मई से जन सुराज पार्टी चलाएगा यह मुहिम BIHAR: जमुई में पाकिस्तानी समर्थक गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखना पड़ गया महंगा पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब: कर्नल सोफिया बोलीं..PAK ने हमले की कोशिश की तब हमने लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम उड़ाया हैदराबाद में कराची बेकरी के नाम पर विवाद: शॉप का नाम बदलने की मांग, मालिक ने कहा..हम भारतीय ब्रांड हैं, पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं Bihar News: बिहार के इस कस्बे को मिला शहर का दर्जा, बना नया नगर पंचायत; अब मिलेगी शहरी सुविधाएं PATNA: पटना पहुंचे बीजेपी बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, दिलीप जायसवाल ने किया स्वागत यात्रियों के लिए खुशखबरी! तीर्थ स्थलों का भ्रमण कराएगी भारत गौरव ट्रेन, 33% छूट पर धार्मिक यात्रा का आनंद

हीरा-सोना जैसा हो गया नींबू: कुल्हाड़ी-भाले के साथ 24 घंटे चौकीदारी कर रहे हैं किसान, मंडी में पहरेदारी कर रहे कारोबारी

1st Bihar Published by: Updated Thu, 14 Apr 2022 07:33:10 PM IST

हीरा-सोना जैसा हो गया नींबू: कुल्हाड़ी-भाले के साथ 24 घंटे चौकीदारी कर रहे हैं किसान, मंडी में पहरेदारी कर रहे कारोबारी

- फ़ोटो

DESK: देश में इस साल नींबू की कीमत इतनी ज्यादा हो गयी है जितनी पहले कभी नहीं हुई थी. नींबू की बढ़ी हुई कीमत से लोगों को लग रहा है किसान भारी मुनाफा कमा रहे होंगे. लेकिन देश के कई स्थानों पर नींबू का बाग लगाने वाले किसान आफत में हैं. मुसीबत ये है उनके बाग से लगातार नींबू चोरी हो जा रहे हैं. ताबडतोड नींबू चोरी के बाद किसान लाठी, कुल्हाड़ी और भाले से लैस होकर 24 घंटे अपने बाग की पहरेदारी कर रहे हैं. उधर मंडियों से नींबू की चोरी के बाद व्यापारी भी चौकीदारी करने में लगे हैं.


24 घंटे नींबू की रखवाली 

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में नींबू की चोरी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. कानपुर में गंगा कटरी में बिठूर इलाके में नींबू के कई बाग हैं. वहां नींबू की खेती करने वाला हर किसान लाठी-डंडा लेकर 24 घंटे रखवाली करने में लगा है. इटावा में दो दिन पहले नींबू की चोरी की कई घटनायें सामने आई है. इसके बाद बाग मालिक 24 घंटे अपने बगीचों की रखवाली कर रहे हैं. किसानों ने घर के लोगों की शिफ्ट बना दी है. घर का हर सदस्य अलग-अलग शिफ्टों में लाठी-डंडा लेकर ड्यूटी दे रहा है. बिठूर के अलावा चौबेपुर, कटरी, मंधना जैसे कई इलाकों का भी यही हाल है. इन इलाकों में हजारों बीघे में नींबू के बाग हैं. किसान कह रहे हैं कि ऐसा पहली बार हुआ है कि उन्हें अपने नींबू के बगीचों की 24 घंटे रखवाली करनी पड़ रही है.


एक किसान के बाग से 15 हजार नींबू की चोरी

कानपुर के बिठूर के किसान अभिषेक निषाद ने थाने में नींबू की चोरी की एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. अभिषेक ने बताया कि उनके तीन बीघे के बगीचे से तीन दिनों में चोर करीब 15 हजार नींबू तोड़ ले गए हैं. ऐसे में अभिषेक ने अब बाग में ही अपना बसेरा बना लिया है. वे कह रहे हैं कि जब तक सारे नींबू तैयार होकर बिक नहीं जाते तब तक वे बाग में ही रहेंगे. कानपुर में नींबू के बाग से चोरी होने की एफआईआर पहले ही दर्ज हो चुकी है. वहीं, इटावा में भी एक बाग से चोर रात में नींबू तोड़ ले गए, जिसकी वजह से किसान अपने बाग की 24 घंटे पहरेदारी कर रहे हैं.


उधर, उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की डेलापीर मंडी से चोरों ने एक गोदाम से करीब आधा क्विंटल नींबू चोरी कर लिया. इसके बाद व्यापारियों ने काफी हंगामा किया. मामले की एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला, काफी छानबीन की लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की बजरिया सब्जी मंडी से भी गोदाम का शटर तोड़कर नींबू की चोरी हो गई.


किसान पहले ही भारी नुकसान उठा चुके हैं

बिठूर के एक किसान सुंदरलाल ने बताया कि कीड़े लगने से नींबू की ज्यादातर फसल खराब हो गयी है. बाग में अब थोड़े नींबू बचे हैं, उनकी भी चोरी कर ली जा रही है. ऐसे में रात-दिन नज़र रखनी पड़ रही है ताकि चोरी को रोका जा सके. बरेली के एक किसान ने बताया कि नींबू की फसल पर कीड़ा लगने के कारण काफी नुकसान हुआ है. कहीं-कहीं तो बगीचों में सिर्फ दस फीसदी ही फसल बची है. 90 प्रतिशत नींबू तो बर्बाद हो चुका है. अब जो नींबू बाजार में आ रहा है, वह बाहर से आ रहा है, इसलिए दाम बहुत बढ़ गये हैं और अब चोरी भी हो रही है. 


बिठूर में किसान राम अभिलाष निषाद के नींबू के दो बड़े बाग हैं. वे कहते हैं-नींबू का दाम अचानक बहुत बढ़ जाने से बगीचों से इसकी लूट होने लगी है. बगीचों से लोग रात के अंधेरे में नींबू तोड़ कर भाग जा रहे हैं. हम पहले भी बगीचों पर नजर रखते थे कि कोई जानवर न आ जाये. लेकिन पहली दफे इंसानों की चोरी से बचने के लिए इतनी मेहनत करनी पड़ रही है. किसान बताते हैं कि बड़े बगीचों के मालिकों ने तो निगरानी के लिए पहरेदार रखलिया है. लेकिन जिनके पास छोटे बगीचे हैं वे पहरेदार नहीं रख सकते. वे खुद ही पूरे परिवार के साथ दिन-रात भर पहरा दे रहे हैं.


आसमान पर नींबू के दाम

देश के ज्यादातर जगहों पर एक नींबू की कीमत दस रुपये से पंद्रह रूपये तक हो गयी है. गाजियाबाद में नींबू के थोक व्यापारी इजाहर अहमद ने बताया कि पहले नींबू की जो बोरी सात-आठ सौ रुपये में मिलती थी, वही बोरी अब तीन हजार से साढ़े तीन हजार रुपये में मिल रही है. एक किलो नींबू का दाम तीन-साढ़े तीन सौ रुपये तक पहुंच गया है, जो पहले 70-80 रुपये से ज्यादा कभी नहीं रहता था. एक तो गर्मी में मांग बढ़ी है, वहीं इस बार फसल अच्छी नहीं होने से इसकी आपूर्ति में भारी कमी आयी है. ऐसे में कीमत आसमान छूने रही है.