Bihar Election 2025: चुनाव से पहले गोपालगंज में JDU-कांग्रेस समर्थकों के बीच हिंसक झड़प, चाकूबाजी में युवक गंभीर रूप से घायल बिहार चुनाव: पहले चरण का प्रचार थमा, नीतीश–मोदी बनाम तेजस्वी–राहुल की जंग अब दूसरे चरण में तेज, जानिए फर्स्ट फेज में किस नेता ने की कितनी सभाएं और क्या रहा मुद्दा Bihar News: बिहार में JDU नेता के भाई, पत्नी और बेटी की मौत; मचा कोहराम Asia University Rankings: भारत के ये संस्थान एशिया के टॉप-100 विश्वविद्यालयों में शामिल, शीर्ष पर यह यूनिवर्सिटी काबिज Bihar Election 2025: वोटिंग के दिन इन चीजों पर रहेगी छूट, आप भी ले सकते हैं लाभ; जानिए क्या है तरीका बिहार चुनाव 2025: अब मोबाइल से मिनटों में डाउनलोड करें अपना वोटर आईडी कार्ड, जानिए DigiLocker से पूरा प्रोसेस Bihar Election 2025: पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों पर मतदान कल, इतने बूथों पर होगी वोटिंग; चुनाव आयोग ने किए पुख्ता इंतजाम Bihar Election 2025: बिहार चुनाव बना वैश्विक लोकतंत्र की सीख का केंद्र, इतने देशों के अधिकारी पहुंचे पटना; EVM सेंटर से पोलिंग बूथ तक लेंगे जानकारी Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का पहला चरण: 18 जिलों की 121 सीटों पर कल पड़ेगा वोट, 3.75 करोड़ मतदाता करेंगे इतने उम्मीदवारों का फैसला Kartik Purnima 2025: आज है कार्तिक पूर्णिमा, जानिए स्नान-दान और देव दिपावली का महत्व
1st Bihar Published by: Updated Thu, 14 Apr 2022 07:33:10 PM IST
- फ़ोटो
DESK: देश में इस साल नींबू की कीमत इतनी ज्यादा हो गयी है जितनी पहले कभी नहीं हुई थी. नींबू की बढ़ी हुई कीमत से लोगों को लग रहा है किसान भारी मुनाफा कमा रहे होंगे. लेकिन देश के कई स्थानों पर नींबू का बाग लगाने वाले किसान आफत में हैं. मुसीबत ये है उनके बाग से लगातार नींबू चोरी हो जा रहे हैं. ताबडतोड नींबू चोरी के बाद किसान लाठी, कुल्हाड़ी और भाले से लैस होकर 24 घंटे अपने बाग की पहरेदारी कर रहे हैं. उधर मंडियों से नींबू की चोरी के बाद व्यापारी भी चौकीदारी करने में लगे हैं.
24 घंटे नींबू की रखवाली
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में नींबू की चोरी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. कानपुर में गंगा कटरी में बिठूर इलाके में नींबू के कई बाग हैं. वहां नींबू की खेती करने वाला हर किसान लाठी-डंडा लेकर 24 घंटे रखवाली करने में लगा है. इटावा में दो दिन पहले नींबू की चोरी की कई घटनायें सामने आई है. इसके बाद बाग मालिक 24 घंटे अपने बगीचों की रखवाली कर रहे हैं. किसानों ने घर के लोगों की शिफ्ट बना दी है. घर का हर सदस्य अलग-अलग शिफ्टों में लाठी-डंडा लेकर ड्यूटी दे रहा है. बिठूर के अलावा चौबेपुर, कटरी, मंधना जैसे कई इलाकों का भी यही हाल है. इन इलाकों में हजारों बीघे में नींबू के बाग हैं. किसान कह रहे हैं कि ऐसा पहली बार हुआ है कि उन्हें अपने नींबू के बगीचों की 24 घंटे रखवाली करनी पड़ रही है.
एक किसान के बाग से 15 हजार नींबू की चोरी
कानपुर के बिठूर के किसान अभिषेक निषाद ने थाने में नींबू की चोरी की एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. अभिषेक ने बताया कि उनके तीन बीघे के बगीचे से तीन दिनों में चोर करीब 15 हजार नींबू तोड़ ले गए हैं. ऐसे में अभिषेक ने अब बाग में ही अपना बसेरा बना लिया है. वे कह रहे हैं कि जब तक सारे नींबू तैयार होकर बिक नहीं जाते तब तक वे बाग में ही रहेंगे. कानपुर में नींबू के बाग से चोरी होने की एफआईआर पहले ही दर्ज हो चुकी है. वहीं, इटावा में भी एक बाग से चोर रात में नींबू तोड़ ले गए, जिसकी वजह से किसान अपने बाग की 24 घंटे पहरेदारी कर रहे हैं.
उधर, उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की डेलापीर मंडी से चोरों ने एक गोदाम से करीब आधा क्विंटल नींबू चोरी कर लिया. इसके बाद व्यापारियों ने काफी हंगामा किया. मामले की एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला, काफी छानबीन की लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की बजरिया सब्जी मंडी से भी गोदाम का शटर तोड़कर नींबू की चोरी हो गई.
किसान पहले ही भारी नुकसान उठा चुके हैं
बिठूर के एक किसान सुंदरलाल ने बताया कि कीड़े लगने से नींबू की ज्यादातर फसल खराब हो गयी है. बाग में अब थोड़े नींबू बचे हैं, उनकी भी चोरी कर ली जा रही है. ऐसे में रात-दिन नज़र रखनी पड़ रही है ताकि चोरी को रोका जा सके. बरेली के एक किसान ने बताया कि नींबू की फसल पर कीड़ा लगने के कारण काफी नुकसान हुआ है. कहीं-कहीं तो बगीचों में सिर्फ दस फीसदी ही फसल बची है. 90 प्रतिशत नींबू तो बर्बाद हो चुका है. अब जो नींबू बाजार में आ रहा है, वह बाहर से आ रहा है, इसलिए दाम बहुत बढ़ गये हैं और अब चोरी भी हो रही है.
बिठूर में किसान राम अभिलाष निषाद के नींबू के दो बड़े बाग हैं. वे कहते हैं-नींबू का दाम अचानक बहुत बढ़ जाने से बगीचों से इसकी लूट होने लगी है. बगीचों से लोग रात के अंधेरे में नींबू तोड़ कर भाग जा रहे हैं. हम पहले भी बगीचों पर नजर रखते थे कि कोई जानवर न आ जाये. लेकिन पहली दफे इंसानों की चोरी से बचने के लिए इतनी मेहनत करनी पड़ रही है. किसान बताते हैं कि बड़े बगीचों के मालिकों ने तो निगरानी के लिए पहरेदार रखलिया है. लेकिन जिनके पास छोटे बगीचे हैं वे पहरेदार नहीं रख सकते. वे खुद ही पूरे परिवार के साथ दिन-रात भर पहरा दे रहे हैं.
आसमान पर नींबू के दाम
देश के ज्यादातर जगहों पर एक नींबू की कीमत दस रुपये से पंद्रह रूपये तक हो गयी है. गाजियाबाद में नींबू के थोक व्यापारी इजाहर अहमद ने बताया कि पहले नींबू की जो बोरी सात-आठ सौ रुपये में मिलती थी, वही बोरी अब तीन हजार से साढ़े तीन हजार रुपये में मिल रही है. एक किलो नींबू का दाम तीन-साढ़े तीन सौ रुपये तक पहुंच गया है, जो पहले 70-80 रुपये से ज्यादा कभी नहीं रहता था. एक तो गर्मी में मांग बढ़ी है, वहीं इस बार फसल अच्छी नहीं होने से इसकी आपूर्ति में भारी कमी आयी है. ऐसे में कीमत आसमान छूने रही है.