1st Bihar Published by: SONU KUMAR Updated Tue, 05 Jan 2021 12:24:33 PM IST
- फ़ोटो
NAWADA : नवादा जिले से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही जहां नेशनल हाइवे 31 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खरांट मोड़ के पास झारखंड से आ रही बस अचानक पलट गई. जिससे बस पर सवार दर्जन भर लोग जख्मी हो गए.
स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर राहत कार्य मे जुट गई है.
बताया जाता है कि राइन नामक बस झारखंड के फुस बंगला से यात्री को बैठाकर बिहार के शेखपुरा के लिए रवाना हुई थी. तभी घने कोहरे के कारण मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खरांट मोड़ पर बस पलट गई, जिससे दर्जन भर लोग घायल हो गए.