‘ड्रैगन’ की साजिश पर इंडियन नेवी की नजर, हिंद महासागर में दिखे चीनी युद्धपोत

1st Bihar Published by: 13 Updated Mon, 16 Sep 2019 11:39:25 AM IST

‘ड्रैगन’ की साजिश पर इंडियन नेवी की नजर, हिंद महासागर में दिखे चीनी युद्धपोत

- फ़ोटो

DELHI: हिंद महासागर में चीन अपना प्रभाव बढ़ाने की कोशिशों में लगा है. हिंद महासागर में चीन के बढ़ते दखल के बीच इंडियन नेवी ने भारतीय जलसीमा के नजदीक चीन के युद्ध पोत और पनडुब्बी को देखा है. इंडियन नेवी ने भारतीय जलसीमा के पास गश्त लगा रहे चीनी युद्धपोत और एटमी पनडुब्बी का पता लगाया है. नौसेना के P-8I खुफिया विमानों ने दक्षिण हिंद महासागर क्षेत्र में चीन के युद्धपोत शियान-32 को सफलतापूर्वक ट्रैक किया है. भारत के सर्विलांस प्लेन ने चीनी युद्धपोत के ऊपर से तस्वीरें भी ली हैं, जिसमें उसका लैंडिंग प्लैटफॉर्म डॉक दिखाई दे रहा है. क्षेत्र में चीन के जंगी जहाज होने से इंडियन नेवी अलर्ट पर है. आपको बता दें कि चीन का ये विमानवाहक युद्धपोत अदन की खाड़ी में तैनात चीन की एंटी पायरेसी एस्कॉर्ट टास्क फोर्स का हिस्सा है. चीन का ये विमानवाहक युद्धपोत सोमाली समुद्री डाकुओं से चीनी व्यापारी जहाजों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए तैनात है. वहीं भारतीय जल सीमा के पास से गुजरने वाले सभी व्यावसायिक और युद्ध पोतों की निगरानी भारतीय नेवी करती है.