ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: मुजफ्फरपुर में फिर बढ़े AES के मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 16; अबतक SKMCH 19 मरीज पहुंचे Hinglaj Mata Mandir: पाकिस्तान में हिंदुओं का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल ,बलूचिस्तान का हिंगलाज माता मंदिर...जहां लगता है लाखों श्रद्धालुओं का मेला India Pakistan: "पाकिस्तान किसी डरे हुए कुत्ते की तरह भारत से सीजफायर की भीख मांगने लगा था ", पेंटागन के पूर्व अधिकारी का बड़ा खुलासा Bihar Teacher News: शिक्षकों का वेतन नहीं तो अफसरों का भी नहीं, ACS एस.सिद्धार्थ ने सभी DEO को ऐसा आदेश क्यों जारी किया ? जानें... Bihar Crime News: युवक की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या, नाच के दौरान बैठने को लेकर हुआ था विवाद Bihar Crime News: युवक की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या, नाच के दौरान बैठने को लेकर हुआ था विवाद Bihar vehicle registration cancel: बिहार में डेढ़ लाख वाहन मालिकों की मुश्किलें बढ़ीं, परिवहन विभाग रद्द करेगा गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन Bihar News: बीएन कॉलेज में बमबाजी में घायल छात्र की मौत, पटना में छात्रों ने अशोक राजपथ को किया जाम Gopal Mandal :घायल सांसद अजय मंडल से मिलने पहुंचे गोपाल मंडल, बोले- “सच में पैर टूट गया या सम्मेलन कर रहे हैं ?” 10th Board Result 2025: मुझे तो लगा था बेटा फेल हो जाएगा लेकिन... 35 % मार्क्स लाने पर परिवार के लोगों ने ऐसे किया सेलिब्रेट

होली के रंग में डूबे सांसद रामकृपाल, फगुआ गाते हुए खूब बजाया ढोलक और झाल

1st Bihar Published by: Updated Mon, 17 Feb 2020 08:43:04 PM IST

होली के रंग में डूबे सांसद रामकृपाल, फगुआ गाते हुए खूब बजाया ढोलक और झाल

- फ़ोटो

PATNA : होली के रंगों की खुमारी फागुन महीने में फिजा में बिखरनी शुरू हो गयी है। जगह-जगह फगुआ गीतों की गूंज सुनाई देने लगी है। ऐसे में भला क्या आम क्या खास सभी इस रस में सराबोर हो जाते हैं। तो आइए आपको आपको लेकर चलते हैं ऐसे ही एक फगुआ की मस्ती में डूबी टोली के पास जिसमें सांसद महोदय खुद होली के गीतों को मस्ती में गुनगुना रहे हैं और जमकर ढोलक-झाल भी बजा रहे हैं।


हम बात कर रहे हैं पटना के पाटलीपुत्र लोकसभा क्षेत्र के सांसद रामकृपाल यादव की जो आपको तस्वीरों में फगुआ गीतों में डूबे नजर आ रहे होंगे। सांसद महोदय अपने संसदीय क्षेत्र में हैं तो फिर कहना ही क्या। अपने वोटरों के बीच सांसद महोदय का उत्साह और भी दूना हो गया है। वे जमकर बाबा हरिहरनाथ-बाबा हरिहरनाथ की गूंज लगा रहे हैं। बीच-बीच में सांसद महोदय कभी ढोलक पर हाथ आजमा रहे हैं तो कभी झाल बजा रहे हैं।


दरअसल सांसद महोदय खगौल पहुंचे थे जहां सूत्रधार के संयोजक और वरिष्ठ रंगकर्मी नवाब आलम के नेतृत्व में कलाकारों की टोली फगुआ गीत गाने के लिए जुटी थी। ढोलक-तबला-झाल-मृदंग सभी तरह के वाद्ययंत्रों की वहां व्यवस्था थी। जब सांसद रामकृपाल यादव अपने सहयोगी और वरिष्ठ नेता सनोज यादव के साथ कार्य़क्रम में पहुंचे तो  कलाकारों को मस्ती में डूबा देख खुद को रोक नहीं पाये और फिर क्या था महफिल जब गयी और फगुआ गीत फिजां में छा गए।


सांसद महोदय को देखकर उन दिनों की याद आ गयी जब कभी लालू दरबार में फगुआ की महफिल सजती थी और रामकृपाल यादव वहां के खास दरबारी हुआ करते थे। लालू के साथ सुर में सुर मिलाया करते थे और खूब फगुआ गीत गाए जाते थे। लेकिन समय बदला लालू ने परिवार मोह में रामकृपाल यादव का टिकट काटा तो वे बीजेपी की शरण में पहुंच गए। तब से दो बार पाटलिपुत्र सीट से लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती को पटखनी देकर संसद पहुंच गए। मोदी सरकार की पहली पारी में उन्हें मंत्री बनने का भी मौका मिला।


बिहार में चुनावी साल में होली का रंग में डूबे सांसद महोदय को पार्टी को फिर से जीत के राह पर ले जाने की बड़ी जिम्मेवारी सांसद रामकृपाल यादव के उपर भी है। इपने संसदीय क्षेत्र में खासी लोकप्रियता बटोर चुके सांसद महोदय को बीजेपी लालू परिवार के खिलाफ तुरूप के इक्का के तौर पर इस्तेमाल करती रही है और सांसद महोदय भी परीक्षा में पास होते आए हैं। अब होली का रंग चुनावी रंग को कितना रंगीन करेगा इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा