Bihar Election 2025: NDA में तो सब तय फिर इस बात का संकेत देने में लगे हैं नेता जी ! कार्यकर्ता के बहाने दिखा रहे खुद का दर्द या सच में दे रहे संदेश; आखिर क्यों हो रहा ऐसा Kantara Chapter 1: ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, क्या टूटेगा KGF का रिकॉर्ड? जानिए Ahoi Ashtami: अहोई अष्टमी: उपवास, आस्था और ममता से जुड़ा मातृत्व का पावन पर्व मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 20 Mar 2024 06:28:07 PM IST
- फ़ोटो
JAMUI: रंगो का त्योहार होली इस बार 25 मार्च को है और होलिका दहन 24 मार्च को है। होली को मनाने के लिए लोग अपने-अपने घर पहुंच रहे हैं। इसकी तैयारी में सब लगे हुए हैं। वही लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही देशभर में आदर्श आचार संहिता लगा दिया गया है। इसके मद्देनजर अब होली में DJ नहीं बजेगा। डीजे बजाने पर पुलिस कार्रवाई करेगी। डीजे के मलिक को होली से पहले पूरा डीजे का सिस्टम थाना में जमा करना होगा। ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ पुलिस एफआईआर दर्ज करेगी।
जमुई में होली पर हुड़दंग की तैयारी हर किसी ने कर रखी है लेकिन लोकसभा चुनाव ने उनके सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। इस बार आदर्श आचार संहिता लगने के कारण सामूहिक रूप से गुलाल उड़ाने और डीजे पर थिरकने वालों की उम्मीद मन में ही दबी की दबी रह गई। दरअसल बुधवार को मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में मलयपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र में संचालित सभी डीजे मालिकों से मुलाकात की और डीजे सिस्टम को थाने में जमा करने का निर्देश दिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि आचार संहिता को सख्ती से लागू करवाना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। होली के दिन कोई भी डीजे नहीं बजाएगा। इस दिन के लिए डीजे संचालक अपना-अपना डीजे थाने में जमा करेंगें। होली के दूसरे दिन उन्हें डीजे वापस कर दिया जाएगा। यदि किसी ने भी डीजे थाने में जमा नहीं किया और होली के दिन डीजे बजाते पकड़े जाते हैं तो डीजे के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। जिसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि होली पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना है।
होली का त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न कराना हम सभी का दायित्व है। पुलिस अपने स्तर से सुरक्षा को लेकर सतर्क है, लेकिन डीजे संचालकों को भी इसमें सहयोग देना होगा। डीजे बजाने के बाद कई बार विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। उन्होंने कहा कि यदि कोई डीजे बजाने का दबाव बनाता है, तो उसके संबंध में पुलिस को सूचना दें। इधर 24 और 25 मार्च को होली का त्योहार है। चुनावी माहौल के बीच त्योहार को लेकर लोगों ने भरपूर तैयारी की थी। राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों द्वारा भी होली मिलन समारोह और सामूहिक भेंट कार्यक्रम की योजना बनाई थी। इससे पहले कि उमंग परवान चढ़ती चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहित लागू कर दी।