1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 03 Aug 2024 11:58:46 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : 1997 बैच के आईएएस अधिकारी हंस इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं। ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव व बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी संजीव हंस के खिलाफ एक्शन हुआ है। उसके बाद अब इसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों अपनी वाहवाही कर रही है। जहां विपक्ष का कहना है कि सरकार भ्रस्ट अफसर के जरिए विभाग चला रही है तो वहीं सत्ता पक्ष का कहना है कि हमारे कार्यकाल में जो भी गलत करेगा उस पर एक्शन लिया जाएगा। इसके बाद अब इस मामले में बिहार सरकार के पूर्व उपमुख़्यमंत्री और भाजपा विधायक तारकिशोर प्रसाद ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
भाजपा विधायक और पूर्व उपमुख़्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि जांच एजेंसी अपना काम कर रही है। इस बारे में अधिक कुछ क्या ही कहा जा सकता है। ईडी अपना काम कर रही है और सरकार ने उन्हें जिस विभाग की जिम्मेदारी दी थी उससे पदमुक्त भी कर दिया है और जांच एजेंसी जैसे -जैसे एक्शन लेगी वैसे -वैसे बिहार सरकार का भी एक्शन होगा।
इसके अलावा अधिकारीयों पर एक्शन को लेकर जदयू की नाराजगी के सवाल पर भाजपा विधायक ने कहा कि कहीं कोई नाराजगी नहीं है। इसमें क्या ही कोई नाराज होगा। इसमें जो जांच एजेंसी है वो काम कर रही है। इसके बाद भी जो अधिकारी होंगे जो जांच की पकड़ में आएंगे उसपर हमारा सरकार एक्शन लेगा। हमलोग इसमें कोई गलत बात क्या है ?