ICU में कोरोना के मरीजों के साथ बिना PPE किट पहने मिले परिजन तो प्रधान सचिव ने की कार्रवाई, अस्पताल के अधीक्षक हटाए गए

1st Bihar Published by: Updated Thu, 08 Apr 2021 07:54:02 AM IST

ICU में कोरोना के मरीजों के साथ बिना PPE किट पहने मिले परिजन तो प्रधान सचिव ने की कार्रवाई, अस्पताल के अधीक्षक हटाए गए

- फ़ोटो

BHAGALPUR: मायागंज अस्पताल के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने अस्पताल में बरती जा रही लापरवाही पर कार्रवाई की है। दरअसल बिना PPE किट पहने ICU में कोरोना के मरीजों के साथ परिजन मिल रहे थे। जिसे प्रधान सचिव ने खुद निरीक्षण के दौरान देखा जिसके बाद कार्रवाई करते हुए उन्होंने मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अशोक कुमार भगत को पद से हटा दिया।


 उनकी जगह पर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. असीम कुमार दास को प्रभारी अधीक्षक बनाया गया है। डॉ. असीम कुमार दास को तत्काल पदभार ग्रहण करने के लिए भी कहा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक विभाग के प्रधान सचिव ने आईसीयू में परिजनों के बिना पीपीर्ई किट के लापरवाही से मौजूद रहने के कारण यह कदम उठाया है। 


स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव स्वास्थ्य प्रत्यय अमृत, अतिरिक्त सचिव डॉ. कौशल किशोर और BMSICL के MD प्रदीप कुमार ने बुधवार को अस्पताल का निरीक्षण किया लेकिन तभी अस्पताल की ICU में कोरोना मरीजों के इलाज और उनके लिए मौजूद स्वास्थ्य सेवाओं की कलई खुल गई। खुद स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने अस्पताल में बरती जा रही लापरवाही को देखा जिसके बाद उन्होंने यह कार्रवाई की है।